भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर के तत्वाधान में बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्मदिवस 14 अप्रैल के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर संविधान निर्माता रहे उन्होंने संविधान के माध्यम से लोगो को अपने जीवन को खुशहाल बनाने के अवसर दिए संविधान में वर्णित मूल अधिकार हमारे सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा करता है और आज इसके परिणिति स्वरुप समाज का एक बहुत बड़ा वंचित वर्ग मुख्यधारा में शामिल हो सका जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि आज बाबा साहब की वजह से हम अपने अधिकारों को पहचान सके उन्होंने संविधान की रचना कर समाज के दलित शोषित वंचित वर्गों के साथ ही साथ महिलाओंको की समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है पूर्व महापौर किशोर राय धर्म भार्गव महेश चंद्रिका पुरे सभी ने मंच को संबोधित किया।
कार्यक्रम संचालक योगेश बोले एवं आभार महेश चंद्रिका पूरे ने किया कार्यक्रम में राकेश बंदेकर, राजेश मिश्रा, पटवा नर्सिंग,सोनू इंगोले, सहसराम सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी, स्मृति जैन, तिजराम लाठियां, नारायण पुरी गोस्वामी, मनोज वर्मा, महेश, कालेश्वर, बबलू सारथी, गणेश रजक, संध्या चौधरी, स्नेह लता शर्मा, मनोज राही, ओम प्रकाश सूर्य,लव कुमार, राकेश, लोकनाथ बंजारे सहित भारी संख्या में देव तुल्य कार्यकर्ता गण शामिल हुए
प्रति श्रीमान संपादक महोदय जी