शनिवार सुबह रतनपुर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम तेंदूभाठा नवागांव का रहने वाला 38 वर्षीय त्रिभुवन खगड़िया अपने गांव के ही दोस्त कुमार के साथ बाइक में सवार होकर रतनपुर की तरफ जा रहा था। दोनों रतनपुर पेंड्रा रोड पर घासीपुर सैनिक कैंप के पास पहुंचे थे कि इसी समय सामने से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे में त्रिभुवन की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं कुमार का घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसे को अंजाम देने के बाद बस सहित चालक मौके से फरार हो गया था, सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस ने केंदा चौकी को सूचित कर नाकेबंदी कर बस सहित चालक को पकड़ लिया। यात्रियों को उतार कर पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि रतनपुर में निर्माणाधीन सड़क को वनवे करने के कारण यह हादसा हुआ ।
तो वही महामाया पारा निवासी संकेत तिवारी सुबह करीब 10:30 बजे घर से निकला था। वह मेन रोड पहुंच ही था कि ट्रक की चपेट में आ गया और पहिये से दबाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।