टूट कर गिरी बिजली की तार की चपेट में आकर गई राहगीर मजदूर की जान

यूनुस मेमन

अवैध बिजली कनेक्शन ने मजदूर युवक की जान ले ली। रतनपुर थाना क्षेत्र के गांव भरवीडीह में रहने वाला 42 वर्षीय मजदूर प्रहलाद कमल सेन पिता राम कमल सेन रोजी मजदूरी करने बिलासपुर जाता था। शनिवार को भी वह हर दिन की तरह बिलासपुर मजदूरी करने गया था। शाम को करीब 8 बजे वह बस में सवार होकर रानी गांव पहुंचा, जहां से पैदल ही वह अपने गांव भरवीडीह के लिए कच्चे रास्ते से जा रहा था। यहां सिंघरी के प्लॉट में अनीश गौरहा ने कृषि कार्य के लिए अस्थाई रूप से बिजली का कनेक्शन लिया था, जिसका तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। पैदल जा रहा प्रहलाद कमल सेन उसी बिजली तार की चपेट में आ गया। बिजली का तीव्र करंट लगने से उसकी वहीं मौत हो गई। रात भर प्रहलाद कमल सेन का शव मौके पर ही पड़ा रहा। सुबह कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। प्रह्लाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटी और एक बेटा है। पूरा परिवार प्रहलाद कमल सेन पर ही आश्रित था। उसकी मौत से परिवार के ऊपर विपदा टूट पड़ी है।

बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह अवैध तरीके से बिजली के कनेक्शन खींच लिए जाते हैं जिसके तार अक्सर टूटकर जमीन पर पड़े रहते हैं ।जिसकी चपेट में आकर कभी मवेशी तो लाभ लोग अपनी जान गवा रहे हैं, लेकिन ऐसे अवैध कनेक्शन को लेकर बिजली विभाग कभी कोई कार्यवाही नहीं करता। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही एक मजदूर की अकाल मौत हो गई।अब बड़ा सवाल यह है कि उसके पीछे उसके परिवार का भरण पोषण का दायित्व कौन संभालेगा, बिजली विभाग या फिर अवैध कनेक्शन धारी ? इस लेकर ग्रामीणों में रोष है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!