पिछले हफ्ते होली के दिन अशोकनगर अटल आवास निवासी गणेश साहू अपने दोस्त समीर खान के साथ बहतराई से होली खेलकर शाम करीब 5:00 बजे अपने मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। वे डीएस कॉलेज के पास पहुंचे थे कि तभी अशोकनगर निवासी सागर साहू, शिव ध्रुव और उनके साथियों ने दोनों को रोका और शराब पीने के लिए 200 रु मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर उन लोगों ने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी, जिससे डर कर समीर खान भाग गया। इसके बाद रास्ता रोकने वाले बदमाशों ने गणेश साहू को मोटरसाइकिल से नीचे उतारा और उसके मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी की पाइप खींचकर इस पेट्रोल से मोटरसाइकिल को आग लगा दी। साथ ही गणेश साहू को जान से मारने की भी धमकी दी गई । इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से आरोपी फरार थे। शनिवार को जब सागर साहू और शिव ध्रुव अपने ठिकाने पर लौटे तो इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । मामले के अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।