महिला बेसबॉल एशिया कप के लिए भारतीय टीम मे छत्तीसगढ़ प्रदेश की 3 बेटिया शामिल

3री महिला बेसबॉल एशिया कप हांगकांग मे 21 मई से 01 जून तक आयोजित होने वाली है जिसके लिए भारतीय बेसबॉल संघ के द्वारा पहला चयन ट्रायल जयपुर राजस्थान मे 13 से 15 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया जिसमे देश भर से अलग अलग राज्यों से 200 लगभग महिला बेसबॉल खिलाड़ी ने भाग लिआ जिसमे हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ से 3 महिला खिलाड़ी अंजलि खलखो बिलासपुर से नेहा जायसवाल कोरबा से सृष्टि तखतपुर से इस ट्राइयल मे शामिल हुई

उनके प्रदर्शन हिटिंग , पिचिंग , फील्डिंग एवं मैच टेम्प्रेमेंट के जरिये 27 महिला खिलाड़ियों का चयन उनके उम्दा प्रदर्शन के आधार पर दूसरे चयन ट्रायल कैंप के लिए किया गया जो लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब मे 12 से 27 अप्रैल आयोजित किया गया उसमे से भी उत्कृष्ट 18 महिला खिलाड़ियों का चयन कर

फाइनल इंडिया बेसबॉल महिला टीम का कोचिंग कैंप लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी पंजाब मे 8 मई से 18 मई तक लगाया गया भारतीय बेसबॉल संघ ने टीम की घोषणा कर भारतीय बेसबॉल महिला टीम तैयार की जिसमे हमारे प्रदेश के तीनो महिला खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर इंडियन टीम मे अपनी जगह बनाई ।

छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक श्री शैलेश पांडेय जी ने हर्ष जताया कहा हमारे शहर के लिए बड़े गर्व की बात है की लगातार हमारे नगर की बेटियों एवं महिला खिलाड़ियों का खेल मे इस तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे आने वाले खेल की उज्वल भविष्य दिखता है मै आसा करता हु की या खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करे और देश के लिए मैडल जीत कर लाये ।
वही छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने उत्साह से बताया की हमारे लिए बड़े उत्साह की बात है लगातार हमारे प्रदेश से बेसबॉल खेल मे अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ि निरन्तर भारतीय टीम मे जगह बना रहे और शानदार प्रदर्शन कर रहे हाल हि मे इसी वर्ष पुरुष वेस्ट एशिया कप पाकिस्तान मे शहर के 2 सीनियर खिलाड़ी अख्तर खान ,( छ ग उ म शाला व्यायाम शिक्षक ) लखन लाल देवांगन बेसबॉल कोच एकलव्य खेल परिसर ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया । आशा है की 3री एशिया कप बेसबॉल 2023 मे भारतीय बेसबॉल महिला टीम अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश के लिए मैडल जीत कर लाये एवं इस प्रतियोगिता मे प्रतिनिधित्व कर रही हमारे प्रदेश की दो बेटिया पहले भी बेसबॉल एशिया कप मे अंजलि खलखो एवं नेहा जायसवाल भारतीय बेसबॉल महिला टीम का हिस्सा रह चुकी है जिससे मैडल की उम्मीद और अधिक हो जाति है टीम मे पूरे देश के अलग अलग राज्य के बेहतर खिलाड़ी शामिल है ।
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ कैरोलाइन सत्तूर प्राचार्य एम एल बी स्कूल ने हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ियों को बधाई दिया वहि संघ के सभी पदाधिकारी कोच अख्तर खान , मुकेश कश्यप , सीनियर खिलाड़ी लखनलाल देवांगन ,संदीप गाहिरे ,शिशिर निषाद, योगेंद्र यादव ,अंकुर रजक , बैजनाथ रजक आदि ने भी उत्साह वर्धन करते हुवे हर्ष व्यक्त किया और मैडल की उम्मीद जताई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!