

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके में मंगलवार को एक अनोखी घटना सामने आई। जहां एक युवती को लव जिहाद का शिकार बनाने की कोशिश करने वाले को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। युवती के भाइयों ने पहले उसे शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया और फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर तथा ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय अली अब्बास के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया।
डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमालय प्रजापति और सौरभ प्रजापति के रूप में हुई है। वहीं उनका एक साथी सोनू फरार है, जिसकी तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि अली अब्बास चार वर्षों से प्रजापति परिवार की युवती पर डोरे डाल रहा था। यह बात इलाके में आम हो चुकी थी, जिससे युवती के भाइयों और परिवार के अन्य लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। लोग उनका उपहास उड़ाते थे।
पुलिस के अनुसार, युवकों ने बहन की मदद से अली को शादी की बात करने के लिए झांसा देकर घर बुलाया। जैसे ही वह घर पहुंचा, पहले से तैयार भाइयों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान जब अली गंभीर रूप से घायल हो गया, तो उसके सिर को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
लोग इसे लव जिहाद बता रहे हैं। मृतक मुस्लिम युवक था जबकि युवती हिंदू समाज से ताल्लुक रखती है। इसी वजह से आरोपियों के परिवार में गुस्सा और विरोध की भावना गहराई, फलस्वरूप यह हत्या अंजाम दी गई। फिलहाल इलाके में किसी तरह का साम्प्रदायिक तनाव न फैले, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
