नए एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही कड़ाई शुरू कर दी है । बिलासपुर में नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगाने, स्टाइलिश फैंसी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहन चालको को नोटिस भेजा जा रहा है। जिन लोगों ने अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर को फैंसी, स्टाइलिश , आड़ा तिरछा लिखवाया है और नंबर की जगह नाम , स्लोगन या अपनी जाति अथवा कोई तस्वीर बना रखी है उनके खिलाफ ट्रैफिक विभाग कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक विभाग के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि सड़क पर नियम तोड़ने और अपराध की घटना होने पर ऐसे वाहनों के नंबर आसानी से पढ़ने में नहीं आते। साथ ही यह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है, इसलिए ऐसे नंबर वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले विभाग ने इस तरह के नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानदारों के साथ भी बैठक कर उन्हें समझाइश दी थी।