रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति ग्राम नेवसा के जंगल से सागौन की लकड़ी चोरी कर भारी मात्रा में अपने घर पर रखा हुआ है और उससे फर्नीचर बनाकर बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ग्राम नेवसा में रहने वाले बढ़ई लक्ष्मी सूर्यवंशी के घर पहुंच कर छापा मार कार्रवाई की तो वहां भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी और सागौन की लकड़ी से बने फर्नीचर मिले। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई और विभाग ने मौके पर पहुंचकर लड़कियों को जप्त कर आरोपी नेवसा जाली निवासी लक्ष्मी सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया।