पुलिस और जिला प्रशासन को आशंका है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर क्षेत्र में मुफ्त की सामग्री बांटने के लिए कुछ खास चीजों की अपना तफरी हो रही है, इसलिए लगातार पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है ।इसी कड़ी में नाकेबंदी के दौरान कोनी पुलिस के हाथ करीब 200 कंबल लगे, जिसकी कीमत 86,000 रु है। कोनी थाना के सामने वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक सवारी ऑटो में तीन बोरी कंबल मिले, जिसमें बिलासपुर से पाली लिखा हुआ था । ऑटो चालक कंबल के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया ।उसने बस इतना बताया कि कंबल को बस स्टैंड बिलासपुर से लोडकर बाईपास सेंदरी तक छोड़ने के लिए बोला गया था ।कोई कागजात न होने से पुलिस ने कंबल को जप्त कर लिया है
ऐसी ही कार्रवाई सभी थाना क्षेत्र में की गई है। तारबाहर पुलिस ने भी रेलवे पुलिस के साथ मिलकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन पार्सल गेट के पास संदिग्ध व्यक्ति आनंद होटल के पीछे ,व्यापार विहार में रहने वाले संतोष वर्मा के पास से पुलिस को मध्य प्रदेश में निर्मित गोवा शराब मिली। 16 लीटर शराब की कीमत 16,000 रुपए बताई जा रही है ।
मल्हार पुलिस चौकी ने भी इसी तरह से आरोपी के कब्जे से 60 पाव देसी शराब बरामद की है ,जिसकी कीमत 4800 रु है। पुलिस ने इस मामले में हरदी पचपेड़ी निवासी ओमप्रकाश नेताम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है ।
वाहन चेकिंग के दौरान सीपत पुलिस को ग्राम मटियारी – बेलतरा मोड़ के पास एक मारुति ओमनी वैन में 117 नग साड़ी मिली जिसकी कीमत 23,400 रु है । आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाए, इसके बाद पुलिस ने आरोपी अकफ खान के कब्जे से 58 नग साड़ी और आरोपी उमर खान के कब्जे से 59 नग साड़ी जप्त कर कार्रवाई की है।
सकरी पुलिस ने 6.3 लीटर अवैध शराब जप्त की है ,जिसकी कीमत ₹2800 है। पुलिस ने इस मामले में बेलमुंडी हिर्री निवासी राकेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 पांव शराब की बोतल बरामद की गई है।