लाभार्थी योजना के तहत मोदी जी की गारंटी लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क कर योजना के लाभ एवं योजना के बारे में जानकारी दिया गया विवेकानंद नगर वार्ड क्रमांक 41 के बूथ क्रमांक 192 193 194 195 एवं 196 में पूर्वी मंडल के अध्यक्ष निम्मा जिवनानी जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पल्लव धर पार्षद मोती गंगवानी शक्ति केंद्र प्रभारी सुब्रत दत्ता, बसंत पटेल, सुरेश पटेल, राजेश सूर्यवंशी, शंकर मानिकपुरी, मनोज वर्मा, रामदास निषाद, सिकंदर महेश श्रीवास, विजय चिरसागर, पूनम सिंह, पूजा पटेल, बीके सोनी, एक शर्मा, संजय टंडन, गजेंद्र निर्मलकर, प्रिंस निर्मलकर, श्रीनिवास राव, माजिद अली सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।