

यूनुस मेमन

कोटा और रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ा है ।रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम जाली की रहने वाली संतोषी नेताम के घर से 7 लीटर कच्ची महुआ शराब पकड़ा, जिसकी कीमत 1050 रुपए थी। इसी तरह रानी गांव निवासी रोशन दगर्जी के कब्जे से 44 देसी प्लेन शराब बरामद की गई जिसकी कीमत 3520 रुपए है। ग्राम क़डरी के अर्जुन खैरवार के घर से 8 लीटर कच्ची शराब मिली। बेलपारा बेलतरा निवासी संतोष नेताम के घर से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। छोटू ढाबा अंधियारी पारा के संचालक राजेंद्र कश्यप के ढाबे से 50 नग देशी प्लेन शराब मिली जिसकी कीमत ₹4000 है। इन सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शराब को जप्त कर लिया है। पुलिस ने कुल पांच कोचियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 94 नग देसी प्लेन शराब और 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है।

कोटा पुलिस ने भी लमकेना निवासी ईश्वर महादेव के कब्जे से 9 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹900 है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लमकेना में भारी मात्रा में महुआ शराब बेची जा रही है ।इसके बाद एक टीम लमकेना भेजी गई तो ईश्वर महादेव के पास से 9 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
