विधानसभा 2023 चुनाव की तैयारी में भाजपा ने कमर कस ली है। लगातार संगठन के बड़े नेता विधानसभा स्तर पर बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा विधानसभा के उत्सव वाटिका बालकों में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई ,जिसमें संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल , सह प्रभारी गोपाल साहू, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, विधानसभा प्रभारी वी रामराव ने बैठक ली।
कोर कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शक्ति केंद्र स्तरीय, बूथ स्तरीय बैठक के साथ आगामी दिनों में होने वाले प्रदर्शन और अन्य पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई। कोरबा विधानसभा और लोकसभा दोनों भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले चुनावों में यहां भाजपा को हार मिली थी। यही कारण है कि पार्टी के बड़े नेता लगातार कोरबा में बैठक लेकर वापसी की तैयारी कर रहे हैं।