शुक्रवार को कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी कांग्रेस ने मैदान में उतारा है, हालांकि भाजपा पहले ही सभी 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 6 सीट शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाया गया है। उनके अलावा कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को रिपीट किया गया है। रायपुर से भी पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने जांजगीर-चांपा से डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को उम्मीदवार बनाया है जिनका मुकाबला भाजपा की कमलेश जांगड़े से होगा। कोरबा से पूर्व सांसद ज्योत्स्ना महंत पर फिर एक बार फिर भरोसा जताया गया है, जिनका मुकाबला भाजपा की सरोज पांडे से होगा। राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुकाबले हैं भाजपा के संतोष पांडे। कांग्रेस ने दुर्ग से राजेंद्र साहू को टिकट दिया है जिनका मुकाबला भाजपा के पूर्व सांसद विजय बघेल से होगा। रायपुर से दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल के मुकाबले विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा गया है। महासमुंद से ताम्र ध्वज साहू को टिकट दिया गया है जिनका मुकाबला रूप कुमारी चौधरी से होगा। टिकट के बंटवारे में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित दो पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक और एक सांसद को उम्मीदवार बनाया है।