

रायपुर, 10 नवंबर 2025।
शहर के प्रतिष्ठित ढेबर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार की वरिष्ठ सदस्य मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर का आज सायं लगभग 7:30 बजे निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं।
मिलनसार, सादगीपूर्ण और समाजसेवा के प्रति समर्पित स्व. ख़ातूननिशा ढेबर अपने जीवन में सदैव परिवार और समाज को जोड़ने वाली शक्ति बनी रहीं। उनके निधन से न केवल ढेबर परिवार, बल्कि मोहदापारा क्षेत्र एवं रायपुर शहर में भी गहरा शोक व्याप्त है।
नमाज़-ए-जनाज़ा एवं अंतिम संस्कार का कार्यक्रम कल 11 नवंबर, मंगलवार को शाम 5 बजे मोहदापारा क़ब्रिस्तान, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
शोकाकुल परिवार में हनिफ़ ढेबर, अख्तर ढेबर, यहयाना ढेबर, अनवर ढेबर और एजाज ढेबर शामिल हैं।
समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने स्व. ख़ातूननिशा ढेबर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
— रायपुर संवाददाता
