26 फरवरी 2023, बिलासपुर। जल जन अभियान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय और ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। जल जन अभियान के द्वारा मानव और मानवता को बचाने के लिए जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है। जल और प्रकृति के संरक्षण के प्रति लोगों के अंदर सामूहिक चेतना पैदा करके ही जल संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर द्वारा कोटा क्षेत्र स्थित कोरी जलाशय से जल जन अभियान का शुभारंभ किया गया।


ब्रह्माकुमारीज़ की स्थानीय शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी ने बताया की जल जन अभियान के कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जल संरक्षण के प्रति लोगों के अंदर जागृति पैदा करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना, तालाब-नदियां व अन्य जलाशयों का स्वच्छता अभियान, तालाबों को गहरा करना व ढलान वाली भूमि पर जल संग्रहण करना, लोगों को खाली भूमि एवं खेतों के किनारों पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना तथा राजयोग द्वारा लोगों में जल संरक्षण के प्रति सकारात्मक चेतना उत्पन्न करना है।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज, टेलीफोन एक्सचेंज रोड द्वारा ख्वाब फाउंडेशन एवं नगर की कई सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के साथ मिलकर जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज कोटा स्थित कोरी डेम में ब्रह्माकुमारीज भाई बहनों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 100 ब्रह्माकुमार भाई-बहने उपस्थित रहकर पूरे जलाशय के आसपास के क्षेत्र की सफाई किए। छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम आज ब्रह्माकुमारीज के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया है जिसमें राजयोग भवन, उसलापुर, सिरगिट्टी एवं कोटा क्षेत्र के ब्रह्माकुमार भाई- बहनों ने भाग लिया। इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के अंत में ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा बीके स्वाति दीदी को मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!