

जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी और की जमीन किसी और को बेच देने वाला 4 साल से फरार आरोपी सरकंडा पुलिस द्वारा पकड़ लिया गयाहै। इस मामले में पुलिस ने 63 वर्षीय विनोबा नगर निवासी विपिन गर्ग को गिरफ्तार किया है। सरकंडा के राजस्व कॉलोनी संजय अपार्टमेंट में रहने वाले मानिक दास मानिकपुरी की पत्नी ज्योति दास मानिकपुरी के नाम से ग्राम मोपका में 2400 वर्ग फुट की एक जमीन थी । इधर पी लक्ष्मी द्वारा प्रवीण सिंह लूथरा से सरकारी गृह निर्माण समिति मोपका के अध्यक्ष जे सी बनर्जी और टी डी सरजाल से जमीन खरीदी गई थी। दोनों जमीन के 22 बिंदु कॉलम में काट छांटकर विपिन गर्ग ने खसरा नंबर 1053 / 87 को हरवती शर्मा को और खसरा नंबर 153 / 428 को मंजू लता मिश्रा को फर्जी तरीके से बेच दिया। इसकी जानकारी होने पर शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपो को सही पाया, लेकिन मामले की जानकारी होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। अब जाकर पुलिस के हाथ विपिन गर्ग लगा है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले की शिकायत 4 साल पहले की गई थी।
