मंगला बस्ती में अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम कर्मियों पर बेजा कब्जाधारियों ने किया हमला, हंगामा के बीच चला बुलडोजर

रविवार को बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी हंगामा हुआ। बिलासपुर के मंगला के आगे भैंसाझाड़ तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है केवल बस्ती के अंदर एक दो किलोमीटर का काम ही बचा हुआ है, लेकिन यह काम मंगला बस्ती में अतिक्रमण क की वजह से रुका हुआ है। अतिक्रमण के चलते यहां सड़क का चौड़ी कारण नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम अतिक्रमण निवारण दस्ता रविवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचा । मंगला पेट्रोल पंप के पास अवैध निर्माण को हटाने के दौरान अतिक्रमण करने वालों ने निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

सरकारी जमीन पर बने मकानो पर जैसे ही बुलडोजर चलना शुरू हुआ, स्थानीय लोग आपा खो बैठे और कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जवाब में कर्मचारियों ने भी उनकी सुताई कर दी। हालांकि नियमानुसार निगम पहले ही उन्हें बस्ती खाली करने का नोटिस दे चुका है, लेकिन हंगामा करने के बाद निगम के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें समझाई देकर शांत कराया। इधर चोरी और सीना जोरी की तर्ज पर अवैध कब्जा करने वाले, अतिक्रमण निवारण दस्ते के कर्मचारियों के साथ ही मारपीट करते दिखे। जाहिर है यहां पुख्ता पुलिस व्यवस्था के बगैर अतिक्रमण को हटाना संभव नहीं होगा और जब तक अतिक्रमण नहीं हटता तब तक सड़क का निर्माण भी पूरा नहीं हो सकता। बिलासपुर के कई इलाकों में इसी तरह से अतिक्रमण किया जा चुका है, जिसे तोड़ने के दौरान निगम कर्मचारियों पर भारी खतरा रहता है। ऐसे में उन्हें पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराने की आवश्यकता है। इधर मंगला बस्ती में मौजूद अतिक्रमण को अब प्रशासन किस तरह से हटाएगा यह चिंतन का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
04:08