दुष्कर्म पीड़ित मासूम बच्चियों की मां ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है ।मंगला क्षेत्र के अटल आवास में रहने वाली महिलाओं ने बताया की घटना वाले दिन घर पर उनकी 5 और 7 साल की दो मासूम बच्चियां अकेली थी, जिस वक्त घर में कोई नहीं था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला बदमाश प्रवृत्ति का नाबालिक किशोर उन बच्चियों के पास पहुंचा और उन्हे च्विंगम देने का लालच देकर कमरे में ले गया जहां दोनों ही बच्चियों के साथ उसने दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं दोनों बच्चियों को खामोश रहने और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। फिर भी मां के लौटने पर बच्चियों ने आप बीती सुना दी, जिसके बाद दुष्कर्म की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया है। अब पीड़ित बच्चियों की मां का आरोप है कि आरोपी के माता-पिता उन्हें लगातार केस वापस लेने के लिए धमका रहे है , इसलिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पीड़िता की मां ने आरोपी परिवार को अटल आवास से कहीं और भेजने की गुहार लगाई है ,जिसका समर्थन करने अटल आवास की कई और महिलाएं भी पीड़िता की मां के साथ कलेक्टरेट पहुंची थी।