पश्चिम बंगाल में संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया महिलाओं का यौन उत्पीड़न और उनके साथ हुई बर्बरता मामले में बंगाल सरकार की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं बीजेपी भी इस मामले को लेकर ममता बनर्जी पर आक्रामक रुख अख्तियार की हुई है यही वजह है कि भाजपा पूरे प्रदेश भर में ममता सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही है आज बिलासपुर जिले में भाजपा महिला और युवा मोर्चा के कार्यक्रताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदेशन किया पुराना बस स्टैंड स्थित डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में हुए इस प्रदर्शन में मस्तूरी के पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि ममता सरकार की प्रकृति शुरू से ही अराजक रही है प्रदेश में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण प्राप्त का सीधा संबंध हिंसा अवैध व्यापार महिलाओं के उत्पीड़न ओर हिंसा से रहा है संदेशखाली की घटना सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि जिस प्रांत में एक महिला मुख्यमंत्री है उसी प्रांत में महिलाओं के प्रति घिनौने कृत्य किए जा रहे हैं।
पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि महिलाओं के अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाला बेखौफ होकर अपराध करता रहा अपराध पर अपराध किए और ममता दीदी उन्हें सत्ता की संरक्षण देती रही महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा जयश्री चौकसे ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार अपराधियों पर कार्यवाही करने में 55 दिन लगा दिए महिलाए चीखती रही न्याय की गुहार लगाते रही पर दीदी जानबूझकर मौन रही तमाशा देखती रही युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि मानवता को लज्जित करने वालीं इस घटना को लेकर समूचा विपक्ष मौन है सालो से अनगिनत महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता रहा आरोपी सत्ता संरक्षण में बेखौफ अपने गलत मंसूबों को अंजाम देता रहा आदिवासी दलित महिलाओं के मानवाधिकार को नजरंदाज किया गया ऐसे मौके पर विपक्ष अपने राजनीतिक स्वार्थ और तुष्टिकरण की क्षुद्र राजनीतिक संभावना तलाश रही है इस अवसर पर पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी किशोर राय पूजा विधानी जयश्री चौकसे निखिल केशरवानी कृष्ण कुमार कौशिक प्रकाश सूर्या दाऊ शुक्ला चांदना गोस्वामी मीना विश्वकर्मा शोभा कश्यप मनीषा नंदी किरण सिंह स्मृति जैन अवधेश अग्रवाल तिलक साहू विक्रम सिंह मकबूल अली सिकंदर खान उमेश यादव उमेश यादव बी आर महोबिया पुनीता डहरिया गौरी गुप्ता सुधा गुप्ता रूपाली गुप्ता सुनीता साहू डा रजनीश पांडे प्रकाश यादव सन्नी केशरी गौरी गुप्ता वैभव गुप्ता मोनू रजक महर्षि बाजपेई ऋषभ चतुर्वेदी अंकित पाल इशू गुप्ता टिका साहू कुंदन दीवान सोनू चत्रपाल चिंटू शर्मा मनीष पाठक साहिल कश्यप अंचल दुबे संदीप यादव संस्कार सोनी अशोक राजपूत विवेक यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।