बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला वैशाख

बंगाली महिला संगठन द्वारा बंगला नववर्ष ‘पहला वैशाख’ को एक विशेष और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे मेंटोर गुरु श्री राजेश पांडे जी, जिन्होंने जीवन दर्शन पर आधारित अपने भावपूर्ण वक्तव्य से सभी महिलाओं को नई सोच और आत्मविकास के लिए प्रेरित किया।

श्री पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा वर्तमान जीवन हमारे पिछले सोंच का नतीजा होता है।” उन्होंने बताया कि हमारी बाहरी दुनिया हमारे अंदर की दुनिया का प्रतिबिंब होती है, और जैसे-जैसे हम अपने भीतर बदलाव लाते हैं, वैसे ही परिस्थितियां भी बदलती हैं। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि सकारात्मक सोच और मानसिक स्थिरता से हम अपने जीवन को स्वयं संचालित कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान संगठन की महिलाओं ने मन से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका श्री पांडे ने सहजता से समाधान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात संस्था की गतिविधियों की चर्चा करते हुए सचिव पद के लिए श्रीमती अनिता गोलदार को मनोनीत किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने संस्था के 31 वर्षों के गौरवशाली इतिहास, सिद्धांतों व कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम का संचालन संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नमिता घोष ने किया। कोषाध्यक्ष श्रीमती शम्पा दत्ता ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस कार्य में उपाध्यक्ष श्रीमती लीना बनर्जी ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर जलपान किया और मेंटोर गुरु को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस आयोजन में निम्नलिखित सदस्य सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं:
नमिता घोष (अध्यक्ष), अनिता गोलदार (सचिव), शम्पा दत्ता (कोषाध्यक्ष), लीना बनर्जी (उपाध्यक्ष), शिवली घोष, श्रीलेखा बनर्जी, हंशी बनर्जी, सीमा सेनगुप्ता, सास्वती मजूमदार, वंदना राय, पृथा सील, देबोश्री मजूमदार, शिबानी चक्रवर्ती, श्यामा सरकार, मोनिका घोष, वंदना मजूमदार, इंद्राणी राय, रूपा राहा, जयश्री भट्टाचार्य, प्रोतिमा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!