बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला वैशाख

बंगाली महिला संगठन द्वारा बंगला नववर्ष ‘पहला वैशाख’ को एक विशेष और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे मेंटोर गुरु श्री राजेश पांडे जी, जिन्होंने जीवन दर्शन पर आधारित अपने भावपूर्ण वक्तव्य से सभी महिलाओं को नई सोच और आत्मविकास के लिए प्रेरित किया।

श्री पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा वर्तमान जीवन हमारे पिछले सोंच का नतीजा होता है।” उन्होंने बताया कि हमारी बाहरी दुनिया हमारे अंदर की दुनिया का प्रतिबिंब होती है, और जैसे-जैसे हम अपने भीतर बदलाव लाते हैं, वैसे ही परिस्थितियां भी बदलती हैं। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि सकारात्मक सोच और मानसिक स्थिरता से हम अपने जीवन को स्वयं संचालित कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान संगठन की महिलाओं ने मन से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका श्री पांडे ने सहजता से समाधान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात संस्था की गतिविधियों की चर्चा करते हुए सचिव पद के लिए श्रीमती अनिता गोलदार को मनोनीत किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने संस्था के 31 वर्षों के गौरवशाली इतिहास, सिद्धांतों व कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम का संचालन संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती नमिता घोष ने किया। कोषाध्यक्ष श्रीमती शम्पा दत्ता ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस कार्य में उपाध्यक्ष श्रीमती लीना बनर्जी ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर जलपान किया और मेंटोर गुरु को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस आयोजन में निम्नलिखित सदस्य सक्रिय रूप से सम्मिलित रहीं:
नमिता घोष (अध्यक्ष), अनिता गोलदार (सचिव), शम्पा दत्ता (कोषाध्यक्ष), लीना बनर्जी (उपाध्यक्ष), शिवली घोष, श्रीलेखा बनर्जी, हंशी बनर्जी, सीमा सेनगुप्ता, सास्वती मजूमदार, वंदना राय, पृथा सील, देबोश्री मजूमदार, शिबानी चक्रवर्ती, श्यामा सरकार, मोनिका घोष, वंदना मजूमदार, इंद्राणी राय, रूपा राहा, जयश्री भट्टाचार्य, प्रोतिमा ।

More From Author

वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग से करेंगे परिचर्चा, सीएमडी कॉलेज आडिटोरियम में वन नेशन वन इलेक्शन पर संगोष्ठी

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार, इस डिजिटल तकनीक से इलाज की गुणवत्ता में हो रहा सुधार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।