छग शिक्षक संघ प्रांत स्तरीय अभ्यास वर्ग

आकाश दत्त मिश्रा

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम डोंगरगढ़ में दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया जिसका दीप प्रज्वलन के साथ अभ्यास वर्ग का उद्घाटन हुआ मुख्य वक्ता के रूप में तोप लाल वर्मा प्रांत सहसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि छ ग शिक्षक संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है इसके लिए राष्ट्र हित सर्वोपरी होता है वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष जागेश्वर निषाद खंड सहसंघचालक ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है हम सभी को उस आदर्श को पुनर्स्थापित करना है।


इस अवसर पर संयोजक मंडल के सदस्यों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष दानीराम वर्मा,दिलीप केसरवानी, सुधीर गौतम, नान्ही दास दीवान, आकाश परिहार की उपस्थिति में अपने कार्यों की समीक्षा करते हुवे कहा गया कि छग शिक्षक संघ के प्रयासों से और बार बार पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह से मिलकर चर्चा उपरांत शिक्षाकर्मी के शिक्षा विभाग में संविलयन करने का निर्णय लिया गया था। इस कार्यशाला उपरांत बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिला और विकासखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर संविधानुसार निर्वाचन करवाया जाएगा और उसके बाद विभाग और प्रान्त कार्यकारिणी का निर्वाचन किया जाएगा इसके बाद विभिन्न लंबित शिक्षकों के प्रकरणों जैसे नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना,पूर्व पेंशन प्रणाली, जैसे विभिन्न विसंगतियों को मुख्यमंत्री से मिलकर उसके निराकरण हेतु प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर मनीष देवांगन, हरिराम जायसवाल, वीरेंद्र देवांगन, राजेश सिंह, नरेंद्र राजपूत, वीरेंद्र देवांगन, शैलेन्द्र राठौर , अत्रि प्रताप सिंह, स्वारथ जायसवाल दयाल साव, युधिष्ठिर बुडेक, नरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ मातृशक्ति श्रीमति जयंती दुबे, श्रीमति गीता जायसवाल, श्रीमति सुषमा ठाकुर, श्रीमति हेमलता शर्मा, श्रीमती निशा पटेल, श्रीमती तृप्ता जोशी एवं सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ के प्राचार्य प्रकाश यादव की उपस्थिति रही के साथ साथ 120 शिक्षकों की उपस्थिति में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ जिसमें से विभिन्न संभागों से आए संभाग प्रभारी ने इस अभ्यास वर्ग के सूत्र को विभिन्न भागों में बांटा गया। जिसमें संगठन की स्थापना, संगठन की रीति नीति, संगठन का इतिहास और संगठन के मातृशक्ति का महत्व प्रमुख है। इस अवसर पर मुंगेली से कार्यशाला में सम्मिलित आकाश परिहार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत मे शिक्षक को गुरु की संज्ञा दी जाती रही है और उसे भगवान से भी ज्यादा सम्मान दिया जाता रहा है पर समय के साथ शिक्षक के सम्मान में गिरावट हुआ है इसके कुछ रूप से स्वयं शिक्षक भी जिम्मेदार है यदि अपने राष्ट्र और शिक्षा के निस्वार्थ सेवा से अपने सम्मान को समाज मे पुनर्स्थापित कर सकता है उसके लिए हमें सगठित प्रयास करना चाहिए और शिक्षक संघ इस कार्य को करेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अचार पद्धति से परिचय कराया गया।

More From Author

“भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद होगा अरपा उद्गम पेंड्रा का का होगा संरक्षण कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही ने दिया आश्वासन”अरपा नदी के उद्गम सहित जिले की सभी नदियों के संरक्षण हेतु कलेक्टर जीपीएम को सौंपा गया ज्ञापन

विकसित भारत के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ का संकल्प- नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विकास रोडमैप के साथ मुख्यमंत्री पहुंचे नीति आयोग की बैठक में शामिल होने

देवरीखुर्द से 14 साल की नाबालिग  को भगाकर उत्तर प्रदेश में उसके साथ रेप करने वाला आरोपी आखिरकार पकड़ाया, उसका साथी भी हुआ गिरफ्तार, इधर पीड़िता के पिता ने कहा, मामला वापस लेने धमका रहे आरोपों के साथी

वीर सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिवीर, जननायक, कालजयी साहित्यकार और शिक्षाविद थे- प्रोफेसर शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।