एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। डायल 112 को सूचना मिली थी कि करीब 25- 30 साल की एक महिला मस्तूरी बस स्टैंड के आसपास भटक रही है। उसकी मानसिक स्थिति कमजोर थी, जिस कारण से वह अपना नाम पता भी नहीं बता पा रही थी। उसके साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए, इस आशंका से मस्तूरी पुलिस ने उसे तत्काल महिला सखी सेंटर बिलासपुर पहुंचाया, जहां से उसे इलाज के लिए सेंदरी स्थित मानसिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। अब भी महिला अपने परिजनों के संबंध में कुछ बता नहीं पा रही है, इसलिए पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी करते हुए आम लोगों से भी आग्रह किया है कि अगर उन्हें महिला के संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी मिले तो पुलिस कंट्रोल रूम पर 9479 193099 पर या थाना प्रभारी 9479193040 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!