शहर के उद्यानों का होगा कायाकल्प नगर निगम राजेंद्र नगर उद्यान की ही तरह शहर के अन्य उद्यानों का भी करेगी सौन्दर्यकरण

शहर को हरा-भरा रखने के साथ शहरवासियों को एक बेहतर उद्यान उपलब्ध कराने के लिए पिछले दिनों राजेंद्र नगर चौक में उद्यान का कायाकल्प कराया गया और उसे जनता को समर्पित किया गया इस उद्यान के बनने के बाद बड़ी संख्या में शहरवासी प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं और मनोरंजन के साथ सुकून के कुछ पल भी यहां बिताते हैं उद्यान को मिली सफलता को देखते हुए अब नगर निगम ऐसे ही उद्यान शहर के अन्य स्थानों में भी बनाने की कोशिश कर रहा है जिसके तहत नगर निगम ने प्रथम चरण में तिलक नगर पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित कोनहेर गार्डन को भी नया स्वरूप देने योजना पर कार्य शुरू किया है जिसके तहत आने वाले समय में यहां उद्यान भी लोगों के लिए सुकून के कुछ पल बिताने के लिए बेहतर स्थान होगा

आने वाले समय में नगर निगम शहर में ऐसे ही उद्यानों का कायाकल्प करेगा जिसके माध्यम से शहरवासी यहां पहुंच कर आनंद ले सकेंगे जाहिर तौर पर नगर निगम की यह कोशिश शहरवासियों के लिए आने वाले समय में लाभदायक होने वाली है क्योंकि शहर में सीमित उद्यान होने से शहरवासियों को समस्या होती थी लेकिन अब नगर निगम की इस कोशिश के बाद निश्चित तौर पर शहर वासियों को उद्यानों का विकल्प मिल सकेगा जहां पहुंचकर वे परिवार के साथ आनंद के कुछ पल बिता सकेंगे

जाहिर तौर पर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम पिछले कुछ वर्षों से लगातार इस दिशा में काम कर रहा है तो वही बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत भी शहर में कई परियोजनाएं और सुंदरीकरण के दृष्टिकोण से विकास कार्य किए जा रहे हैं ऐसे में उद्यानों का कायाकल्प कर उन्हें नया स्वरूप देने की कोशिश शहरवासियों को भी पसंद आ रही है शहर के विकास के लिए भी बहुत योगी है कैमरामैन हरनारायण देवांगन के साथ आलोक अग्रवाल एस भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!