करीब 16 सौ तीर्थ यात्रियों के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन को भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या के लिए किया गया रवाना, खुशी में झूम उठे तीर्थ यात्री

अयोध्या में भगवान राम लला के मंदिर के शुभारंभ हुए करीब एक महीने का समय पूरा होने जा रहा है, लेकिन देशभर में इसे लेकर राम भक्तों का उत्साह हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। यही उत्साह इस रविवार को भी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर नजर आया, जब यहां से करीब 1600 तीर्थ यात्री आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इससे पहले उसलापुर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन चलाई गई थी, जिसके बाद लगातार मांग की जा रही थी कि बिलासपुर से भी अयोध्या जी के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाए । राम भक्तों की इस मांग का सम्मान करते हुए इस रविवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना किया गया। इस विशेष ट्रेन से 1586 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए जिसमें पेंड्रा से 300 और शेष यात्री बिलासपुर से है। तीर्थ यात्रियों में भाजपा और अन्य संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल है। प्रदेश से रवाना होली वाली यह तीसरी ट्रेन है। भारतीय जनता पार्टी से संबंधित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या में प्रभु राम लला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी को और दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग से रवाना हुई थी, तो वही मांग के बाद तीसरी आस्था स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से रावण की गई । अब तक 2688 भक्त इस ट्रेन के माध्यम से अयोध्या दर्शन कर लौट चुके हैं। बिलासपुर और पेंड्रा रोड से ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन में अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे । यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर जवान तैनात थे। इसके अलावा यात्रियों को विदा करने के लिए भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के बड़े नेता भी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने 20 विशेष काउंटर लगाकर दर्शनार्थियों को टिकट प्रदान की। सभी दर्शनार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड रखने को कहा गया था। इसके बाद स्वयं रेलवे अधिकारियों ने एक-एक यात्री को उनके कोच तक पहुंचाया। इस दिन राम भक्तों की उपस्थिति से पूरा बिलासपुर रेलवे स्टेशन भगवा मय नजर आया। पूरे समय यहां जय श्री राम का उद्घोष गूंजता रहा। इस आस्था स्पेशल ट्रेन को भाजपा और विश्व हिंदू परिषद नेता डॉ ललित मखीजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके अलावा इस खास मौके पर हर्षिता पांडे, किशोर राय, डॉक्टर विनोद तिवारी, अंबालिका साहू, चंद्र प्रकाश सूर्या और तमाम भाजपा से जुड़े हिंदूवादी नेता रहे, जिन्होंने राम भक्तों को तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की।

यह तीर्थ यात्री सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे जहां हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में नवनिर्मित राम लला के मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर 30 फरवरी की शाम वापस लौटेंगे।
भारतीय जनता पार्टी लगातार पार्टी से जुड़े पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को अयोध्या भेज रही है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में आम लोगों को भी राज्य सरकार की ओर से अयोध्या में दर्शन के लिए भेजने की योजना है। इस दिन भगवान राम की जन्म भूमि में दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी अपने आप को परम सौभाग्यशाली मान रहे थे कि उन्हें यह अवसर मिला। राम भक्तों ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारी पीढ़ी परम सौभाग्यशाली है जो हमने न सिर्फ राम जन्म भूमि को यथार्थ में बदलते देखा बल्कि हम इसके दर्शन के लिए भी जा पा रहे हैं।

रेलवे स्टेशन पर रही चुस्त सुरक्षा व्यवस्था

इस रविवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 1586 तीर्थ यात्रियों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर चुनिंदा भाजपा और भाजपा से जुड़े अन्य संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मद्दे नजर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम नजर आए। इस मौके पर चप्पे चप्पे पर आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवान तैनात दिखे, तो वही डॉग स्क्वायड भी सुरक्षा ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आये। इस विशेष मौके पर मोनिटरिंग और यात्रियों को विदा करने के लिए डीआरएम प्रवीण पांडे भी पूरे समय रेलवे स्टेशन पर मौजूद दिखे। आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना वाले होने वाली यात्रियों को टिकट प्रदान करने के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास 20 अतिरिक्त काउंटर बनाए गए थे, जहां आधार कार्ड से पहचान कर यात्रियों को उनकी टिकट दी गई, तो वही रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से मिलकर उनके सुखद यात्रा की कामना की। आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने वाले यात्रिओ को किसी तरह की असुविधा न हो इसे लेकर रेलवे और आईआरसीटीसी ने व्यापक इंतजाम किए थे , तो वही बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की अनहोनी ना हो इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ।

इससे पहले दो आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से चलकर उसलापुर होते हुए अयोध्या गई है । यह पहला अवसर है जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। यही कारण है कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर गहमागहमी के साथ रेलवे अधिकारियों की मुस्तैदी भी नजर आई। रेलवे अधिकारियों के अथक प्रयास के चलते ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन समय पर सुरक्षित रवाना हुई। इसके बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

More From Author

छत्तीसगढ़ में भी इंसाफ करेगा बुलडोजर , ब्राह्मण युवक की हत्या के आरोपियों के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

मोपका और चिल्हाटी क्षेत्र में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला निगम का बुलडोजर, सीसी रोड और बाउंड्री वॉल किया ध्वस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।