अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन की लालच में मां बेटी की सुपारी देने वाले आरोपी धरे गए

थाना गस्तुरी चौकी मल्हार क्षेत्र में सुपारी देकर हत्या की साजिश और मारपीट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला 26 सितंबर की सुबह का है। प्रार्थी बृहस्पति श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सतरूपा श्रीवास जब सुबह 5 बजे घर का दरवाजा खोल रही थी तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने लाठी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे बृहस्पति को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को जे.जे. हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सतरूपा को खतरनाक चोट (डेंजर नेचर ऑफ इंजरी) बताया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हमला पूर्व नियोजित था। तनौद निवासी नूतन कर्ष और टेकराम केंवट ने लगभग 4 माह पहले सतरूपा को जान से मारने के लिए 5 लाख रुपए में सौदा तय किया था, जिसमें 70 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे। इसी योजना के तहत 25 सितंबर को चारों आरोपी मोटरसाइकिल (सीजी 11 AX 7334) से मल्हार पहुंचे और अगले दिन तड़के हमला किया।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सतरूपा के पति तारकेश्वर श्रीवास एसईसीएल में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन और बेटी को अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी। इसी लाभ के लालच में सतरूपा के देवर विष्णु प्रसाद श्रीवास (तनौद, जांजगीर-चांपा) और नंदोई कृष्ण श्रीवास (मेउ, जांजगीर-चांपा) ने हत्या की योजना बनाई।

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो लाठियां, घटना के समय पहने कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. नूतन कर्ष पिता बलदाऊ कर्ष (28 वर्ष), निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा।
  2. टेकराम केंवट पिता मोतीलाल केंवट (30 वर्ष), निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा।
  3. कृष्ण कुमार श्रीवास पिता कैलाश श्रीवास (38 वर्ष), निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण।
  4. विष्णु प्रसाद श्रीवास पिता सुखराम श्रीवास (35 वर्ष), निवासी ग्राम मेड, थाना पचपेड़ी, जिला जांजगीर-चांपा।

सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 1 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना गस्तुरी चौकी मल्हार पुलिस टीम के साथ-साथ थाना पचपेड़ी और जांजगीर जिला पुलिस बल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!