पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छठ घाट में मनाया गया बसंत पंचमी पर्व, विविध स्पर्धाओ में महिलाओं और बच्चों ने लिया भाग, भोग भंडारे का भी हुआ आयोजन

बिहार और मिथिलांचल में भी सरस्वती पूजा की समृद्ध परंपरा रही है। जहां शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक आयोजनों के साथ प्रत्येक घर में बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा उपासना की जाती है। इसी तिथि पर शिक्षा आरंभ भी किया जाता है। बिलासपुर में रहने वाले प्रवासी मिथिलांचल और बिहार के वाशिंदे भी इस परंपरा का पालन करते देखे जाते हैं ।पिछले 22 वर्षों की भांति इस वर्ष भी तोरवा छठ घाट सामुदायिक भवन में भव्य रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। बिलासपुर में सरस्वती पूजा के चुनिंदा बड़े आयोजन होते हैं, जिनमें से पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच का आयोजन भी एक है । यहां देवी सरस्वती की मनमोहक प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना की गई। देवी को पारंपरिक रूप से मालपुआ और खीर का प्रसाद अर्पित किया गया जिसे प्रसाद स्वरूप भक्तों में वितरित किया गय।


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ सरस्वती पूजन के अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे । इस अवसर पर यहां भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया । समाज के सभी वर्गों में एकजुटता लाने और रोचकता बनाए रखने के उद्देश्य से इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं के लिए विविध खेल स्पर्द्धाओं का भी आयोजन किया गया
इनके विजेताओं को समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास , सचिव सुधीर झा, कोषाध्यक्ष धनंजय झा, डॉक्टर कुमुद रंजन सिंह, प्रेम रंजन सिंह ,अर्जुन सिंह, मुन्ना सिंह द्वारा स्मारक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन समिति द्वारा यहां भोग भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होकर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस खास मौके पर इंद्र डेंटल क्लिनिक अशोक नगर, सरकंडा द्वारा डेंटल एवं हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। छठ घाट पर इस अवसर पर दिनभर विविध आयोजन होते रहे ।शाम को आरती और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । गुरुवार दोपहर बाद यहां देवी प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के बुजुर्ग , बच्चे महिलाएं सभी बड़ी संख्या में उपस्थित हुई , जिन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनसे विद्या और कला क्षेत्र में सफलता का आशीर्वाद मांगा।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास, सचिव सुधीर झा, कोष अध्यक्ष धनंजय झा, डॉ कुमुद रंजन सिंह, संतोष झा, धीरज झा, प्रिंस झा, प्रदीप झा, अक्षय झा, अनमोल झा , नमन झा, गौतम चौधरी, सतीश सिंह, आदित्य ठाकुर ,आनंद झा ,अभिषेक ठाकुर, केशव झा, विक्रम चौधरी ,अजय भोई ,आयुष कश्यप, प्रीति झा, प्रिया झा, आदित्य झा , सभय झा, अभय झा, सिख्ता ठाकुर, ओम झा, नंदन मिश्रा, सोहन झा ,अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, प्रकाश मिश्रा विवेक झा, बबीता ,चंपक झा दया झा ,विवेक झा ,राज गौरव दुबे, प्रतीक्षा, रूपेश झा, रुपेश कुशवाह, दिलीप झा, रामसखा चौधरी, सुचित्रा सेन, युगल किशोर, उदय झा, शशि नारायण मिश्रा, लकी ठाकुर ,राज किशोर श्रीवास जय शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!