चोरी मामले में थाना भटगांव पुलिस ने नाबालिग सहित 2 को किया गिरफ्तार

सुश्री नीतू
सूरजपुर प्रेमनगर

सूरजपुर। भटगांव निवासी राजकुमार यादव ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 जनवरी के शाम को अपने परिवार के साथ घर को ताला लगाकर शंकरगढ़ चला गया था, 31 जनवरी की सुबह वापस आकर देखा कि आलमारी के लॉकर में रखा सोने का मंगलसूत्र, झुमका, चांदी का पायल, कमरछल्ला को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380, 411 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना भटगांव पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए मुुुखबीर की सूचना पर चोरी करने वाले एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि चोरी के गहनों को विमल गुप्ता उर्फ छगन को 60 हजार रूपये में बिक्री किया है जिसके पुलिस ने दबिश देकर विमल गुप्ता उर्फ छगन पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी हाटमेंट भटगांव को पकड़ा जिसने चोरी का माल खरीदना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चांदी का 2 जोड़ी पायल, कमरछल्ला बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं विधि विरूद्ध संषर्घरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक सुंदर लाल टंडन, पूरनचंद राजवाड़े, आरक्षक मनोज, संतोष जायसवाल, रजनीश पटेल, मो. नौशाद, प्रकाश साहू, ताराचंद यादव, प्रहलाद पैंकरा व महिला आरक्षक आशा लकड़ा सक्रिय रहे।

More From Author

कैंसर दिवस पर अपोलो बिलासपुर का अनमास्क कैंसर अभियान ,पूर्वाग्रहों को दूर करने का प्रयास

वन कर्मियों की हड़ताल से जंगल खतरे में, सरकार बेपरवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।