बिलासपुर पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक लाइन मंजुलता केरकेट्टा के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित पुलिस बैंड प्रदर्शनी में पुलिस स्टाल लगा कर यातायात जागरूकता के तहत् यातायात नियम और यातायात से जुड़े सामग्री जो नियम पालन कराने हेतु कार्यवाही के दौरान उपयोग की जाती है उनकी प्रदर्शनी व यातायात नियम का पालन करने की अपील लोग से की गई इसी क्रम में पुलिस के ड्यूटी दौरान उपयोग में ली जाने वाले आर्म्स, सुरक्षा संसाधन सामग्री और बीडीएस टीम का लगाया गया प्रदर्शनी लगी गई जिससे लोगो ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को समझें और सावधानी रखें ।
निजात अभियान का लोगो ने किया भरपूर समर्थन के साथ प्रदर्शनी में निजात के कार्यों को सराहना किए तीन चरणों में निजात अभियान द्वारा की जाने वाले कार्यवाही जागरूकता और काउन्सलिंग के माध्यम से समाज में हो रहे अपराधीक गतिविधि में कमी और निजात की नशे से लोगों को दूर करने के साथ सफलता की कहानी से लोगो को परिवर्तन करने में काफ़ी सफल नज़र आ रही पुलिस को सभी ने सराहना किए
आईपीसी के कानून की जानकारी भी दी गई जिससे क़ानून में कुछ नये व संशोधन की जानकारी लोगो तक पहुँचने का माध्यम भी बना और लोग स्टॉल में जाकर सबकी जानकारी हासिल किए। पुलिस द्वारा लगये स्टाल में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी और तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह जी, रॉटरी क्लब बिलासपुर के टीम के साथ साथ काफ़ी संख्या में लोगो ने भ्रमण किया और जानकारी हासिल किये।