

रेलवे ट्रैक पर युवती की अर्ध नग्न लाश मिलने के मामले में युवती की पहचान हो गई है। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद मृतिका के परिजनों तक जानकारी पहुंची , जिससे पता चला कि हादसे में जान गंवाने वाली मृतिका बैकुंठपुर के थाना पटना के ग्राम कटकोना की रहने वाली 24 वर्षीय पल्लवी नायक थी। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि परिजनों से जानकारी मिली कि पल्लवी को सेल्फी लेने का बड़ा शौक था, इसलिए संभव है कि सेल्फी लेने के दौरान हुए हादसे का वो शिकार हुई हो।

क्या है पूरा मामला
उसलापुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रैक पर शुक्रवार सुबह अमेरी फाटक के पास एक लाश होने की जानकारी रेलवे लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी थी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। लोको पायलट का दावा है कि युवती ट्रैक के सामने नहीं थी, इसलिए संभव है कि उसने बाद में साइड से ट्रेन में छलांग लगाई होगी। आसपास के लोगों ने भी किसी के चीखने की आवाज सुनी थी। जांच के दौरान युवती के पास मौजूद बैग में जींस और शर्ट मिले थे । इसके साथ ही कुछ गीले कपड़े भी मिले थे। युवती के बैग में अंबिकापुर से उसलापुर जाने तक का टिकट था। मृत युवती की उम्र 25- 26 साल के आसपास है। जांच में उसी युवती के बैग से मोबाइल का चार्जर तो मिला है लेकिन उसका मोबाइल नहीं । हो सकता है कि सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन से टकराने से उसका मोबाइल टूट कर बिखर गया हो या फिर ट्रेन में ही चला गया हो।
