
आलोक मित्तल


बिलासपुर में भी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। तोरवा क्षेत्र में गुरुनानक चौक मेन रोड पर आयोजन के पहले वर्ष श्री राम गणेश उत्सव समिति द्वारा बुधवार को भोग वितरित किया गया। 10 दिवसीय गणेश उत्सव के आठवें दिन आयोजन समिति द्वारा भक्तों के लिए बड़े पैमाने पर खिचड़ी भोग का निर्माण किया गया। पूजा पश्चात आयोजन समिति के सदस्यों ने भोग वितरण किया। भक्तों ने बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर भोग प्रसाद ग्रहण किया। खास बात यह रही कि यहां प्रसाद के साथ श्री राम गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश पंडाल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पौधे भी भेंट किए गए। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किए गए पौधा भेंट के साथ सभी से यह अपेक्षा की गई कि वे अपने घर और आसपास इन पौधों को लगाकर उनका संरक्षण करेंगे ताकि पर्यावरण बेहतर हो सके। आयोजन समिति के इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है।

