


सूने मकान में लाखों की चोरी करने वाले चोर को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख 3000 रु नगद और मोबाइल बरामद किया है। 21 अक्टूबर को व्यापार विहार स्थित हिंदुजा ट्रेडर्स के संचालक के घर से चोर ने 7 लाख रुपए नगद और एक मोबाइल चोरी किया था।
सुरेश हिंदूजा की व्यापार विहार छोटी पार्किंग के पास हिंदुजा ट्रेडर्स के नाम से होलसेल का दुकान है , जहां वे अपने दो बेटों के साथ कारोबार करते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने ग्वालियर में अपना पैतृक मकान बेचा था, जिससे मिली रकम को उन्होंने किराए के घर में अलग-अलग जगह छुपा कर रखा था। 21 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे उनका एक बेटा दुकान खोलने चला गया। दोपहर को वे भी अपने बड़े बेटे हिमांशु हिंदुजा के साथ घर में ताला लगाकर दुकान चले गए। यह लोग जब शाम को घर लौटे तो देखा कि घर के ऊपर के कमरे में लगा ताला टूटा हुआ है, किसी ने आरी से ताला कटकर घर के अंदर प्रवेश किया था। घर में इधर-उधर सामान बिखरे पड़े थे। घर में मौजूद अटैची को भी किसी ने आरी से काटा था जिसमें रखे 90,000 रुपए और वीवो कंपनी का एक मोबाइल गायब था। चोर ने घर के अलग-अलग हिस्से में रखें रुपए भी चुराए थे। इस तरह से कुल 7 लाख रुपए की चोरी को चोर ने अंजाम दिया था । पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस को सूचना मिली कि कुली कबाड़ी का काम करने वाला आकाश डहरिया नाम का 22 वर्षीय युवक इन दिनों अनाप शनाप खर्च कर रहा है, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने सुरेश हिंदुजा के घर चोरी की बात कबूल कर ली।
उसने बताया कि घटना के दिन यूं तो वह लोहे का पाइप चोरी करने पड़ोस के घर में घुसा था। मौका पाकर वह दीवाल के सहारे सुरेश हिंदुजा के घर भी घुस गया। घर के ऊपर एक कमरे में ताला लगा हुआ था, जिसे लोहे की आरी की मदद से काटा और फिर अंदर प्रवेश कर कमरों की तलाशी ली। बेडरूम में पलंग के गद्दे के नीचे एक बैग में उसे 90,000 रुपए मिले। दूसरे कमरे में उसके हाथ 6 लाख ₹10000 लगे। चोरी की रकम को आकाश ने अपनी मां शांति डहरिया को दे दिया, जिसमें से कुछ-कुछ रकम निकाल कर वह लगातार खर्च कर रहा था। इसी दौरान उसने मिनीमाता नगर में एक जमीन खरीदने का भी सौदा किया था। पुलिस ने आकाश की निशानदेही पर चार लाख ₹3000 नगद और एक मोबाइल जप्त किया है। चोरी की रकम को छुपा कर रखने के आरोप में पुलिस ने शांति डहरिया को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चोर मिनीमाता नगर तालापारा में रहने वाले आकाश डहरिया ने काफी रकम अय्याशी पर खर्च कर डाला है। उसे और उसकी मां को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस ने चार लाख ₹3000 बरामद किए हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।