


नर्स के परिचित युवक ने चरित्र शंका करते हुए उसकी पिटाई कर दी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। जिला अस्पताल में काम करने वाली नर्स के घर घुसकर उसके ही कथित दोस्त ने मारपीट की। कुनकुरी जशपुर निवासी आरती गुप्ता बिलासपुर के कर्बला में किराए का मकान लेकर रहती है, जो जिला अस्पताल में नर्स है। शनिवार सुबह उसके घर में हरदी डीह निवासी धनराज चंद्रा घुस आया और उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
17 मई को आरती गुप्ता किसी काम से रायपुर गई थी, जहां से देर रात लौट कर वह अपने घर कबीर हाउस में अपनी सहेली गीतू चंद्रा के साथ सोई हुई थी ।18 मई तड़के करीब 4:00 बजे उसका परिचित युवक धनराज चंद्रा घर के भीतर घुस आया और यह शक करने लगा कि उसके किसी और के साथ संबंध है और वह इसीलिए रायपुर उससे मिलने गई थी। इसी बात पर गली गलौज करते हुए उसने आरती की पिटाई कर दी, जिससे आरती को चोट आई है। इस दौरान धनराज चंद्रा ने नर्स के मोबाइल को पटक कर उसे भी तोड़ दिया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी।
