लोरमी में जुआ खेल रहे 10 जुआरी पकड़े गए, नगद 61 हजार के साथ मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त किए गए

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली जिला पुलिस जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुंगेली विशेष टीम की कार्यवाही में 10 जुआरियो के कब्जे से 61 हजार 30 रुपए बरामद हुए हैं, तो वही पुलिस कई वाहन जप्त करने में भी कामयाब हुई है। सूचना के बाद लोरमी पुलिस ने तुलसा घाट नर्सरी के पास जुआ खेल रहे जुआरियो को पकड़ा। 10 आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

1. महेंद्र चौहान, 2. संदीप कश्यप, 3. अमन खरे, 4. संतोष सतनामी, 5. बलराम राजपुत, 6. भगऊ जायसवाल, 7. विजय काठले, 8. मुकेश कुमार पाठक, 9. पुरुषोत्तम यादव, 10. राजेश साहू

बरामद मोटरसाइकिल एवं मोबाईल का विवरण

मोटर सायकल स्पलेंडर क्रमांक-CG28-L-9858, साईन क्रमांक- CG28-M-9491, डिलक्स क्रमांक-CG10-S-5538, एक्टिवा क्रमांक-CG-28-J-9580 एवं मोबाइल विवो कंपनी-2, ऑप्पो -1, रियल मी-2, वन प्लस- 1, कार्बन -1, लावा -1, समसँग -1 के ग्राम तुलसाघाट नर्सरी के पास पकड़े है ।

कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका

प्रधान आर.- 63 मनोज सिंह ठाकुर आर.- 230 भेषज पांडेकर आर.- 166 राजू साहू
आर. 289 पर्मेश्वर जांगड़े
आर.237 हेमसिंह ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!