खुद को गैंगस्टर गदर बता कर इंस्टाग्राम पर चाकू लहराते वीडियो अपलोड करने वाले युवक ने पुलिस के सामने कान पड़कर लगाई उठक- बैठक

आकाश मिश्रा

स्वतंत्रता दिवस जुलूस के नाम पर खुली जीप और कार में चाकू लहरा कर स्टंट करने और रील्स वीडियो बनाकर वायरल करने वाले बदमाश की खबर बिलासपुर पुलिस ने ली है। आजादी के जश्न के नाम पर बदमाश खुली जीप और कार में शहर में घूम रहा था, साथ में चाकू लहरा कर उसने वीडियो भी बनाया था और बेखौफ होकर उसने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दिया था।


इधर वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया तो पता चला कि मगरपारा में रहने वाला 22 वर्षीय मानस मेंश्राम ने 15 अगस्त को डीजे के साथ रैली निकाली थी। इसी दौरान उसने चाकू लहरा कर वीडियो बनाया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी युवक मानस मेश्राम को हिरासत में ले लिया। पुलिस के सामने उसने कान पकड़ कर उठक बैठक लगाई और माफी मांगी है। गैंगस्टर गदर के नाम से आईडी बनाया था, जिसमें उसने धौंस दिखाने के लिए चाकू वाला वीडियो अपलोड किया था। पुलिस ने उसका इंस्टा अकाउंट डिलीट करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!