

यूनुस मेमन

कोरबा नेशनल हाइवे में पाली एवं इसके आसपास ट्रक- ट्रेलरों से डीजल कटिंग का धंधा इन दिनो जमकर फल- फूल रहा है। जहां पेट्रोल पंपों की तुलना में सस्ता डीजल बेच रहे है। वाहनों के ईंधन का यह अवैध कार्य करने वाले लोग रोजाना हजारों लीटर से भी ज्यादा डीजल बेचकर मालामाल हो रहे है तो वहीं वाहन मालिक कंगाली के दौर से गुजर रहे है। बता दें कि नेशनल हाइवे पर चलने वाले ट्रक, ट्रेलर, टेंकर,कंटेनर के अलावा अन्य भारी वाहन रुकते है, जिनके चालकों से सेटिंग कर पाइप के माध्यम से डीजल टैंक से डीजल निकाला जाता है। यह अवैध कार्य करने वाले लोग हाइवे पर जेरकिन, पाइप लेकर चौबीसों घण्टे सक्रिय रहते है। जिनसे सस्ता डीजल मिलने के कारण स्थानीय क्षेत्र के चार पहिया, छःपहिया वाहन मालिक इसी ओर रुख करते है।

पेट्रोल पंप संचालकों को भी जिसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारी वाहनों से डीजल कटिंग करने वाले लोगों का स्थायी ठिकाना भी है जहां वे डीजल संग्रहित कर रखते है जिनमे पाली नगर से होकर बिलासपुर जाने वाले पीडब्ल्यूडी मार्ग पर नगर के बाहर संचालित एक ढाबा, मुनगाडीह पुराने बस स्टैंड स्थित एक गुमठी व बक्साही,हाइवे किनारे एक हवा पंचर की दुकान जहां जेरकीनों में भरे डीजल मिल ही जाएंगे। इस धंधे का पहलू यह है कि बहुमूल्य हो चुके डीजल के औने- पौने दाम पर खरीदी बिक्री का खेल हाइवे किनारे जमकर चल निकला है। डीजल का उक्त अवैध कारोबार करने वाले एक युवक से जब पूछा गया तब उसने नाम नही बताने की शर्त पर बताया कि वह हर रोज हजारो रुपए कमा लेता है। इस दिशा पर स्थानीय पुलिस को संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

