जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति काट रहा था जेल, वही पत्नी अपने प्रेमी संग गुलछर्रे उड़ाती मिली

कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की हत्या के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. यह मामला किसी सस्पेंस, हॉरर, थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है. पुलिस के मुताबिक, पांच साल पहले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके लिए वह पिछले 2 सालों से जेल में बंद था. इस पूरा मामले में एक नया टर्न उस समय सामने आया है, जब पत्नी को एक होटल में अपने प्रेमी के साथ देखा गया.

मामला कर्नाटक के कोडागु जिले के कुशलनगर तालुक के बसवनहल्ली गांव का है. यहां पर सुरेश नाम का एक शख्स अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जीवन जी रहा था कि तभी साल 2019 में उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई. सुरेश को अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध की जानकारी मिली, हालांकि इसके बावजूद वह पत्नी से बच्चों की खातिर वापस आने की मांग करता रहा. पत्नी फिर भी वापस नहीं आई. सुरेश ने उसे फंसाए जाने के डर से साल 2021 में कुशलनगर पुलिस को पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई.

साल 2022 में पुलिस ने सुरेश को बुलाया और बताया कि पेरियापटना तालुक के बेट्टादपुरा में उसकी पत्नी के अवशेष मिले हैं. सुरेश को अपनी सास के साथ बीवी का कंकाल दिखाने ले जाया गया. भारी हृदय के साथ सुरेश ने पत्नी का अंतिम संस्कार किया. वहीं कुछ वक्त बाद प्रशासन की ओर से सुरेश को उसकी बीवी को मारने का दोषी ठहराया गया. आरोपों के खंडन के बावजूद सुरेश को 3 साल के लिए जेल भेजा गया.

कोडगु जिले के बसावानहल्ली गांव के आदिवासी समुदाय के एक युवक सुरेश ने लगभग 18 साल पहले मल्लिगे नाम की एक महिला से शादी की थी. दंपती के दो बच्चे हैं. हालांकि, नवंबर 2020 में उनकी पत्नी मल्लिगे अचानक लापता हो गईं. इसलिए सुरेश ने कुशालनगर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कई दिनों तक महिला की तलाश की, लेकिन वे जैस्मीन को नहीं ढूंढ सके.

बाद में कंकाल के DNA जांच से पता चला कि वह कंकाल सुरेश की पत्नी का नहीं है, जिसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं इसके 1 साल बाद 1 अप्रैल 2025 को सुरेश की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी जिंदा है. दरअसल सुरेश के दोस्तों ने उसकी पत्नी को शहर के एक होटल में चेकइन करते हुए देखा. वह जिंदा और बिल्कुल ठीक थी. साथ ही वह अपने प्रेमी के साथ थी. सुरेश के दोस्तों ने उसकी पत्नी की फोटो खींचकर उसे भेजी. पुलिस महिला को कस्टडी में ले गई और उसे कोर्ट के सामने पेश किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!