शुक्रवार को 10:40 पर रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, रायपुर में वे करीब 2 घंटे तक रहेंगे, इस दौरान आम सभा को संबोधित करने के साथ कई परियोजनाओं का भी होगा लोकार्पण शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह रायपुर पहुंचेंगे। यहां रायपुर- विशाखापट्टनम कॉरिडोर के सिक्स लेन की आधारशिला रखेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। 7 जुलाई को ही नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।


चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी उन राज्यों पर फोकस कर रही है जहां पिछले चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी, इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय नेतृत्व पहुंच रहा है। इसी क्रम में आगामी 7 जुलाई शुक्रवार को सुबह 10:40 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचेंगे। जहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे साइंस कॉलेज के मैदान पहुंचेंगे। यहीं पर सरकारी कार्यक्रम होगा । लोकार्पण और भूमि पूजन की औपचारिकता के बाद वे आम सभा को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। दोपहर करीब 12:40 पर वे रायपुर से गोरखपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
विजय संकल्प जनसभा में डेढ़ लाख के करीब भीड़ जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने दिया है, हालांकि सुबह-सुबह सभा होने से यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लग रहा है। बिलासपुर संभाग से भी 25000 की भीड़ जुटाने की बात कही गई है, लेकिन असली समस्या यही है कि आखिर इतनी सुबह यह भीड़ रायपुर तक कैसे पहुंचायी जाए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर की आम सभा में ना केवल जनता को सौगात देंगे बल्कि वे जनसभा के माध्यम से आगामी चुनाव की बुनियाद भी रखेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिस तरह की अभूतपूर्व सफलता मिली उसके बाद यहां भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीतिक जमीन तलाश करना मुश्किल होता जा रहा है। प्रदेश में ऐसा कोई चेहरा नहीं है इस पर भारतीय जनता पार्टी दाव लगा सके, इसलिए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह प्रदेश दौरा महत्वपूर्ण होगा।


माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नितिन गडकरी और अन्य कैबिनेट मंत्री भी रायपुर आ सकते हैं । इधर जनसभा में भीड़ जुटाने और लोगों को निमंत्रण देने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जुट गए हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत रायपुर शहर के बाजारों और गलियों में निमंत्रण कार्ड बांट रहे हैं । सुबह प्रभात फेरी निकालकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। लोगों को पीले चावल और निमंत्रण कार्ड देकर प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने बुलाया जा रहा है।


पता चला है कि गृह मंत्री अमित शाह भी आज शाम को रायपुर पहुंचेंगे , जहां वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ आगामी चुनाव पर चर्चा होगी। चर्चा के दायरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा भी होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, कुछ सांसद और विधायक शामिल होंगे। संगठन के चुनिंदा नेताओं को ही इस बैठक में बुलाया गया है। माना जा रहा है कि देर रात तक यह बैठक चलेगी। यह भी जानकारी मिल रही है कि अमित शाह की इस बैठक में साल 2023 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा होगी।
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी जहां आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीट का लक्ष्य लेकर चल रही है , तो वही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भी पार्टी के लिए करो या मरो की स्थिति है , इसीलिए भाजपा टॉप लीडर्स यहां अपनी पूरी ताकत झोंकते दिख रहे हैं। ओम माथुर भाजपा के बड़े रणनीतिकार माने जाते हैं इसलिए उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!