


बलौदा बाजार भाटापारा।
भाटापारा के मुंशी इस्माइल वार्ड के रहने वाले नितेश श्रीवास 9 मई की रात अपने कुछ साथियों के साथ रायपुर से भाटापारा लौट रहे थे, रात करीब 11:30 बजे जब वे भाटापारा के नाका नंबर 1 श्यामा श्याम होटल के पास पहुंचे तो पानी की बोतल खरीदने अपनी कार रोककर दुकान में पहुंचे। इसी दौरान वहां खड़े राहुल यादव उर्फ जैकर , पार्षद यादव , प्रेम पटेल और उनके साथियों ने उनसे बिना वजह विवाद शुरू कर दिया। इन बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जान लेने की नियत से चाकू से कार के शीशे को तोड़ दिया । यह लोग मारपीट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे। इसी बीच नितेश श्रीवास किसी तरह कार में बैठकर वहां से सीधे भाटापारा सिटी थाने पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि राहुल और प्रेम ने उन्हें चाकू मारने की कोशिश की, वहीं पार्षद यादव ने कार का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान नितेश श्रीवास के साथ उनके साथी सुरेश साहू, सोनू निषाद , आमीर बेग भी थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 506 341 34 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घटना वाली रात ही मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इधर पुलिस की गाड़ी खराब होने के कारण आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें कोर्ट तक ले जाया गया, ताकि अन्य बदमाश भी घटना से सबक ले सकें। एसडीओपी आशीष अरोरा ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपियों के अलावा उनके और कई साथियों की तलाश पुलिस कर रही है, जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि वे अपने जिले में ऐसे किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं करेंगे ओर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
