गांधीनगर में आयोजित 49 वे डेयरी उद्योग सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, भारत को दुनिया का सबसे बड़ा डेयरी निर्यातक बनाने का भी रखना चाहिए लक्ष्य


मिहिरकुमार शिकारी,गुजरात

गांधीनगर : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक बनकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए, बल्कि सबसे बड़ा डेयरी निर्यातक बनने का लक्ष्य भी रखना चाहिए। इसके साथ उन्होंने सहकारी मॉडल को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
केंद्रीय मंत्री ने गांधीनगर में भारतीय डेयरी संघ (इंडियन डेयरी एसोसिएशन-IDA) के 49वें डेयरी उद्योग सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित भारतीय डेयरी शिखर सम्मेलन में उपरोक्त उद्गार व्यकत किए। सम्मेलन का विषय “दुनिया के लिए भारत डेयरी : अवसर और चुनौतियां” था।


देश के पहले सहकारिता मंत्री ने कहा कि, हमारी दूध प्रसंस्करण क्षमता प्रतिदिन अंदाजित 126 मिलियन लीटर है, जो दुनिया में सबसे अधिक है । वर्ष 1970 से 2022 तक भारत की जनसंख्या चार गुना बढ़ गई है, लेकिन दूध का उत्पादन दस गुना बढ़ा है। हमें दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक बनकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए। हमें दुनिया का सबसे बड़ा डेयरी निर्यातक बनने का भी प्रयास करना चाहिए। एक दूसरी श्वेत क्रांति की जरूरत है और हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी अवसर को व्यर्थ जाने नहीं देगी।
उन्होंने आगे कहा कि, पिछले एक दशक में भारतीय डेयरी क्षेत्र में प्रति वर्ष 6.6% की वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार गांवों में 2 लाख डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना कर रही है और ऐसा होने के बाद डेयरी क्षेत्र की वृद्धि 13.80% तक पहुंच जाएगी। वैश्विक दूध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 33% होगी। हमारा डेयरी निर्यात मौजूदा स्तर से कम से कम पांच गुना अधिक होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, डेयरी दुनिया के लिए एक व्यवसाय है, लेकिन भारत में, जहां 9 करोड़ परिवार डेयरी से सीधे जुड़े हुए हैं, यह आजीविका का एक स्रोत भी है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, पोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान करने और महिला सशक्तिकरण में भी बड़ा योगदान देता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि, “छोटे डेयरी किसान भारतीय डेयरी क्षेत्र की असली ताकत हैं। गुजरात समग्र विकास का एक मॉडल रहा है और देश के दूध उत्पादन में 20% हिस्सेदारी के साथ डेयरी उद्योग में भी अग्रणी है। डेयरी किसानों को वैल्यू एडीशन (मूल्यवर्धन) पर ध्यान देना चाहिए और निरंतर विकास के लिए दूध और दूध उत्पादों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए।”
27 साल के अंतराल के बाद गुजरात में आयोजित हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में भारत और विदेशों के डेयरी विशेषज्ञ और व्यवसायी, डेयरी सहकारी समितियां, दूध उत्पादक, सरकारी अधिकारी, वैज्ञानिक, नीति निर्माता और योजनाकार, शिक्षाविद और अन्य हितधारक एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर एकत्रित हुए थे।
इस अवसर पर डॉ कुरियन अवॉर्ड, IDA पैट्रन अवॉर्ड और IDA फैलोशिप अवॉर्ड सहित प्रतिष्ठित पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एस. सोढ़ी ने स्वागत भाषण में कहा कि, दूध में आत्मनिर्भर बनने के दृढ़ प्रयासों, किसानों द्वारा प्रबंधित मजबूत आपूर्ति श्रृंखला और बुनियादी ढांचे में निवेश के कारण भारतीय डेयरी उद्योग ने अभूतपूर्व वृद्धि हासिल की है। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करना चाहिए कि हमारे उत्पादों को विदेशी बाजारों में भी स्वीकार किया जाए। हम अपने उत्पादन का 20% निर्यात कर रहे हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि, भारत को इस क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए और अपने सहकारी मॉडल को पड़ोसी देशों तक ले जाना चाहिए। श्रीलंका को आत्मनिर्भर बनाने में मदद के लिए हमने पहले ही उसके साथ बातचीत शुरू कर दी है। हम नेपाल और केन्या के साथ भी विचार विनिमय कर रहे हैं ताकि हमारी लर्निंग को अमल में लाकर उनके डेयरी किसानों की मदद की जा सके।
इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन(IDF) के अध्यक्ष पियरक्रिस्टियानो ब्राजाले ने कहा कि, इस क्षेत्र के वैश्विक अग्रणियों को डेयरी क्षेत्र में भारत की सफलता पर ध्यान देना चाहिए और उचित नीतियों के साथ अपने डेयरी किसानों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि IDF, भारतीय डेयरी उद्योग को विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए मदद करने का इच्छुक है।
पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार और उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की पहल के बारे में जानकारी दी।
इंडियन डेयरी समिट में राज्य के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, IDF की महानिदेशक कैरोलिन एमॉन्ड और विभिन्न डेयरी सहकारी समितियों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे थे।
अमूल डेयरी के MD अमित व्यास ने इंडियन डेयरी समिट में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।
डेयरी उद्योग सम्मेलन ने भारत को डेयरी क्षेत्र में नवीनता, नई खोज एवं पद्धति और समाधानों का केंद्र बनाने के उद्देश्य से वैश्विक डेयरी ट्रेन्ड्स, कृषि नवाचारों, क्षेत्र के भीतर स्थिरता, जलवायु परिवर्तन, पोषण और स्वास्थ्य पर चर्चा करने के लिए उद्योग के व्यवसायियों को एक बेहतर मंच प्रदान किया। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान दूध उत्पादन, भंडारण, प्रसंस्करण और पैकेजिंग समाधानों की नई आधुनिक तकनीकों को भी प्रदर्शित किया गया था।

More From Author

पूर्व वन मंत्री गागड़ा ने पूछा क्या अब अन्य प्राणियों की राशि में भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी जा रही है? प्रदेश सरकार बताए, बाघों पर 183 करोड़ से ज्यादा रकम कहां खर्च की गई? – भाजपा

गौरेला में भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण बना पुलिया, 20 लाख का पुलिया किसी काम का नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।