


मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय,सुभाष नगर में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस में विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ आर.एस. खेर, प्राचार्य शासकीय पी. जी. महाविद्यालय,सीपत मैं अपनी उपस्थिति देखकर छात्रों को मेहनत करने से पीछे ना हटे और अपने जीवन में अनुशासन को बनाए रखें तथा अपने काम के प्रति लगन और रुझान को महत्वपूर्ण स्थान देकर अपने जीवन की प्रेरणा बनाने में ध्यान केंद्रित किया गया । डॉ. एम.एस.के खोखर द्वारा अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन के रूप में अनिवार्य उपस्थित के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ स्वाति जाजू के द्वारा महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान की व्याख्याता डॉ नीला चौधरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम चार निकेतनों में प्रशिक्षार्थियों विभाजित करके किया गया जो क्रमशः पदम ,पराग ,पारिजात और पाटल जिसमें प्रशिक्षार्थियों नने विभिन्न कार्यक्रम में समूह नृत्य, समूह गान, वाद्य यंत्र,नाटक, लोकगीत,फैंसी ड्रेस आदि की प्रस्तुति समाज में उपस्थित कमियो को विषय के रूप के रूप में लेकर उसका निराकरण के लिए शिक्षा प्रदान किया।
द्वितीय दिवस में मुख्य विशिष्ट अतिथि के रूप में ओ. पी. बिरथरे, पूर्व प्राचार्य पंडित हरिशंकर शिक्षा महाविद्यालय जांजगीर के उद्बोधन में जिसमें उन्होंने गुरु की महत्व को बताते हुए अपने कार्य क्षेत्र में अपनी गरिमा को स्थापित करने के लिए छात्रों को ज्ञान प्रदान किया एवं प्राचार्य द्वारा संस्कृति को धरोहर पर स्वरचित कविता प्रस्तुत करके आभार ज्ञापन दिया गया । सत्र 2022-23 की मेधावी छात्र सीमा मित्तल को महाविद्यालय द्वारा गोल्ड मंडित मेडल देखकर उसे सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक वंदना सिंह, विनीता देवांगन, राजश्री पुरसेठ , अज़रा तबस्सुम, नमिता करोसिया, उमा श्रीवास, सीमा रजक, सरस्वती साहू, हर्षिता दुबे, गीता टंडन एवं महाविद्यालय और अंजुमन विद्यालय के समस्त कार्यकारिणी शिक्षकगण व सदस्य उपस्थित थे।
