


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस का 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन पहली बार रायपुर छत्तीसगढ़ में 24,25 व 26 फरवरी को होने जा रहा , अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी,राष्ट्रीय नेता, सांसद, विधायक,सहित एआईसीसी डेलीगेट्स, पीसीसी डेलीगेट्स सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक ,पूर्व मंत्री , शामिल होंगे ,
अधिवेशन के पहले दिन 24 फरवरी को पंजीयन किया जाएगा, 25 फरवरी को एआईसीसी और पीसीसी के सभी लोग शामिल होंगे ,जबकि अधिवेशन के अंतिम दिन 26 फरवरी को एक विशाल आमसभा होगी ,जिसमे बिलासपुर ज़िले ( शहर/ग्रामीण ) से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे , ।
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी के 35500 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा के बाद अधिवेशन होना भी अपने आप मे एक महत्वपूर्ण है क्योंकि माननीय राहुल गांधी जी जिस उद्देश्य को लेकर भारत जोड़ो यात्रा की और जनता के साथ सीधा -सीधा संवाद स्थापित कर देश की सामाजिक, आर्थिक ,महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जैसे ज्वलन्त समस्याओ से रूबरू हुए ,जिसका प्रभाव भी अधिवेशन में दिखेगा।
अध्यक्ष द्वय ने कहा केंद्र की मोदी सरकार की असफलता ,” हम दो हमारे दो” के तहत अडानी को लाभ पहुचाने के लिए देश के जल ,जंगल,जमीन को अडानी को बेच रहा है ,अडानी का शेयर घोटाला जिसमे गरीब जनता का पैसा डूब गया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांच कराने को तैयार नही है वही जनता की आवाज को दबाने के लिए, विपक्ष को दबाने के लिए एवं अपनी असफलता को छिपाने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है ,
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि
आमसभा में प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव, विधायक, आयोग, मंडल, निगम,अपैक्स बैंक, बोर्ड के पदाधिकारीगण, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष,अरपा बेसिन प्राधिकरण ,मंडी , सभापति,निर्वाचित जन प्रतिनीधिगण, ज़िला कांग्रेस/शहर कांग्रेस/सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी / सभी ज़ोन के पदाधिकारीगण,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के पार्षद,एमआईसी सदस्य, एल्डरमेन,ज़िला पंचायत /जनपद के सदस्य गण, एनएसयूआई,आईटी सेल, सोशल मीडिया, मोर्चा, विभाग , प्रकोष्ठ सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण, सहित तखतपुर,बिल्हा,बेलतरा, स्करो, मस्तूरी,कोटा, बेलगहना,सीपत, बिलासपुर से कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे।
