


एक कथित रिसर्च फर्म दो साल मे तैयार की हुई रिपोर्ट एक ख़ास मौके पर निकालती है और एक दूसरे देश का बड़ा Corporate Group उसके निशाने पर होता है.
इससे Invester sentiments पर प्रभाव पड़ता है और लगभग 4,00,000 करोड़ का Market Cap का नुकसान उस group को होता है.
सबसे पहला सवाल…. कि रिपोर्ट किसकी है?Hinderburg Research नाम की एक कंपनी की.
यह Hinderburg Research क्या है??
क्या यह कोई Financial संस्था है?? नहीं
क्या यह कोई Regulatory संस्था है? नहीं….
क्या यह कोई कानूनी या सरकारी संस्था है? नहीं…..
क्या यह कोई CA type के लोगों का समूह है? नहीं…..

Google करेंगे तो पता लगेगा कि यह एक Short Selling करने वाली एक कथित Investor Activism करने वाली छोटी सी कंपनी है… जिसमें 2020 तक 5 employee हुआ करते थे.. आज भी 10-12 ही होंगे.
यह कंपनी Short Selling की tactics अपना कर कई कंपनियों को ऐसे ही चूना लगा चुकी है… अधिकतर कंपनियों को 80-90% market cap का नुक्सान हुआ है
कुछ ही लोगों को यह पता होगा कि US Securities and Exchange Commission (SEC) and Department of Justice इस तरह की short selling करके पैसे कमाने वाली कंपनियों के nexus की जांच कर रही है.. जिसमें Hinderburg भी एक है.
यह संस्था Invester activism के नाम पर Target Attack करती है…. और share बाजार हमेशा sentiments पर चलता है…. कुछ भी Negative ख़बर आने पर बिकवाली शुरू हो जाती है।
दो साल से रिपोर्ट बन रही थी.. लेकिन Release होती है अडानी के FPO से बिल्कुल पहले.
अडानी के बारे मे कहा जा रहा है कि उनके stocks over वैल्यूड हैं… लेकिन stocks over valued होना Scam कबसे हो गया??
मोनोपोली करना अगर चोरी है… तो Google, Microsoft, Facebook, और Apple क्या हुए??
अडानी पर आज तक कोई anti trust जैसे case नहीं लगे… जो असलियत मे मोनोपोली रोकने के कानून हैं…. वहीं Microsoft, Google, Apple, और Facebook जैसों ने तो कई बिलियन ऐसे मामलों मे penalty मे चुकाये हैं…. आप उन्हें तो चोर नहीं बोलते??
भारत विश्व में पश्चिम के वर्चस्व को चुनौती दे रहा है… हमले तो होंगे ही….. जो आज अडानी पर हुए हमले पर जश्न मना रहे हैं… कल को उनकी कंपनी या संस्था भी ऐसे ही लपेटी जा सकती है…. इसलिए संभल कर रहें… क्यूंकि यह Hybrid Warfare है….. शिकारी भी आप हैं और शिकार भी.
इजराइल का एक युवक नैट एंडरसन इजराइल में एंबुलेंस चलाता है और बेहद गरीबी में जिंदगी जीता था
वह बेहतर जिंदगी की तलाश में अपने चाचा के पास न्यूयॉर्क आ गया न्यूयॉर्क में यहूदी लॉबी शेयर बाजार ट्रेडिंग मेटल ट्रेडिंग हीरे और दूसरे कीमती पत्थर तथा एंटीक चीजों के व्यापार में एकाधिकार है
एंडरसन अपने एक रिश्तेदार के शेयर बाजार की फॉर्म में नौकरी करने लगा और धीरे-धीरे उसने शेयर बाजार की बारीकी को जान लिया फिर वह समझ गया कि जब किसी कंपनी का शेयर गिर जाए तब उसे खरीद लेना सबसे बड़ा फायदा होता है शेयर बाजार की भाषा में इसे शॉर्ट सेलिंग कहते हैं
उसके बाद एंडरसन ने एक फर्म बनाई जिसका नाम हिडेनबर्ग रखा गया उसने हिडेनवर्ग नाम भी एक ऐतिहासिक आपदा पर रखा जिसमें एक हीलियम से भरा एयरशिप क्रैश हो गया था और 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे
फिर हिडेनबर्ग अमेरिका में कई कंपनियों के बारे में फर्जी रिपोर्ट प्रकाशित की यह कंपनी के फाइनेंसियल चीजों में काफी गड़बड़ी है और फिर रिपोर्ट आने के बाद जब उस कंपनी के शेयर गिर जाते थे तब एंडरसन उस कंपनी के शेयर काफी खरीद लेता था और कुछ समय के बाद जब शेर बढ़ जाते तब उन्हें बेचकर काफी मुनाफा कमाता था
अदानी के बारे में हिदेनबर्ग की रिपोर्ट आ गई सारे वामपंथी और सेकुलर सूअर घाघरा उठा कर डांस कर रहे हैं लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि भाई इस हिडेनबर्ग फर्म के खिलाफ अमेरिका में 3 क्रिमिनल जांच चल रही है और इसके बैंक अकाउंट लंबे समय तक सीज किए गए थे और इसे अब अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड किसी भी कंपनी के बारे में कोई भी रिपोर्ट प्रकाशित करने से प्रतिबंधित किया गया है
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अपने रिपोर्ट में लिखा है कि हिडेनबर्ग फॉर्म जानबूझकर सिर्फ शार्ट सेलिंग के लिए कंपनियों की नेगेटिव रिपोर्ट प्रकाशित करती है ताकि उसके शेयर गिर जाएं और बाद में इस कंपनी के डायरेक्टर लोग और उनके रिश्तेदार उस शेयर को खरीद लेते थे
अमेरिका में हिडेनबर्ग फार्म के मालिक एंडरसन को 15 दिनों तक हिरासत में भी रहना पड़ा था
सोचिए एक विदेशी अपराधी के फर्जी रिपोर्ट पर इस देश में कितना नंगा नाच हो रहा है लेकिन कोई पूरी सच्चाई नहीं बता रहा आप गूगल पर हिडेनबर्ग के बारे में पूरी सच्चाई जानिए एंडरसन के बारे में पूरी सच्चाई जानीये यह बंदा कितना बड़ा खिलाड़ी है
ये ऐसे ही है जैसे कोई रियल एस्टेट एजेंट यह अफवाह फैलाने मकान में भूत है या फलाने मकान में कई लोगों ने आत्महत्या किया था फिर उसकी कीमत गिर जाए और वह उस मकान को खरीद ले.
