


अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बिल्हा छत्तीसगढ़ निवासी स्व.हरी राम सवन्नी जी की धर्मपत्नी “श्रीमती अमृत कौर सवन्नी जी का स्वर्गारोहण आज 17/01/2023 मंगलवार सुबह बिलासपुर में हो गया है।
अंतिम संस्कार कल 18/01/2023 बुधवार दोपहर 2:00 बजे मुक्तिधाम बिल्हा छत्तीसगढ़ मे किया जाएगा ।
शोकाकुल परिवार: चरनजीत सवन्नी – प्रकाश कौर सवन्नी (पुत्र- पुत्र वधू) स्व. श्रवण सिंह सवन्नी बहू परमजीत कौर सवन्नी (पुत्र पुत्र वधू )सुभाष सवन्नी , महेंद्र सवन्नी (पुत्र ) प्राण चड्डा – कृष्णा चड्डा -बिलासपुर, शारदा – चन्द्रपाल सिंह सलूजा – रायपुर , सुषमा – तजिंदर सिंह दुग्गल दिल्ली ( बेटी – दामाद ) जितेन्द्र सिंह सवन्नी – जसमीत कौर , सुखप्रीत सिंह- निशी कौर ( पौत्र पौत्रवधु ) , रवि सवन्नी, आनंद सिंह सवन्नी ( पौत्र) ।
सवन्नी परिवार
बिल्हा बिलासपुर
फर्म : रवि टेंट हाउस
सवन्नी टेंट हाउस
शारदा टेंट हाउस
स्मार्ट सर्विसेस
निवास:- बिल्हा छत्तीसगढ।
नोट: कृपया चादर शाल लेके ना आवे
