

बिलासपुर में गर्भवती महिला की मौत हो गई है। शादीशुदा युवती की खून से लथपथ लाश मंगलवार सुबह उसके अपने ही बेडरूम के बिस्तर पर पड़ी मिली, वहीं युवती का पति नागपुर गया हुआ बताया जा रहा है। पुलिस को युवती के ही पति पर ही शक है ।

इंदू उद्यान चौक निवासी पीटर सिंह पैरों से विकलांग है। वह चौक के पास ही दाबेली बेच कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है । घर में उसकी 21 वर्षीय पत्नी सत्या सिंह अन्य रिश्तेदारों के साथ रहती है। सत्या गर्भवती थी । मंगलवार की सुबह सत्या की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला का पति पीटर नागपुर गया हुआ है । पंचनामा के दौरान पुलिस को बिस्तर और आसपास खून के निशान मिले हैं। महिला के चेहरे और गले में चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि किसी धारदार हथियार से उसकी की हत्या की गई है । शुरुआती शक महिला के पति और नजदीकी रिश्तेदारों पर है। फिलहाल पुलिस युवती के जेठ और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

