पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिलासपुर,आम सभा के साथ ही जनता से मुलाकात करने भी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

बिलासपुर। कल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी ने बिलासपुर जिले में आयोजित आमसभा में सहभागिता की। जिले के पिपरानार सोंठी सीपत स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित आमसभा में शामिल होकर उन्होंने जनसमूह को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बदनाम कर दिया है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ को लेकर केवल ईडी और सीडी की चर्चा है।


पूर्व सीएम ने कहा कि सूबे के मुखिया चार्जसिटेड हैं, उनके वरिष्ठ अधिकारी जेल में हैं। छग में माफियाराज काम कर रहा है, नीचे से ऊपर तक करप्शन चल रहा है। इस कार्यक्रम में भूपेश बघेल के 4 वर्षों के कुशासन और भ्रष्टाचार की सच्चाई को जनता के समक्ष रखा। इसके साथ ही कार्यक्रम के बाद ग्राम सोंठी में प्रधानमंत्री आवास योजना व उज्जवला योजना के हितग्राही रामफल धीवर जी, साजापाली में शौचालय व उज्जवला योजना की हितग्राही भगवती धीवर जी व रानू धीवर जी से मुलाकात कर उन्होंने विस्तृत संवाद किया जिसमें महिलाओं ने उन्हें आवास प्राप्त न होने की समस्या बताई।
इस दौरान सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सरहाना करते हुए मोदी जी का आभार प्रकट किया।


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह दो दिवसीय दौरे पर आज गुरुवार को सीपत पहुंचे जहां उन्होंने सीपत में आयोजित बैठक में अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान राजनीतिक चुनौतियों के संबंध व ग्राम से लेकर शहर तक अपना संगठन मजबूत करने के साथ ही आगामी कार्ययोजना पर रणनीति तैयार की। लोकसभा प्रवास कार्यक्रम में विधानसभा के समन्वय समिति एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक में शामिल होकर मस्तूरी विधानसभा के शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष और सभी मंडल पदाधिकारियों के साथ मूल्य विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।
नई उर्जा के साथ बेलतरा जिले के ग्राम पौसरा में आयोजित जनसभा सम्बोधित किया सभा में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और माफिया राज ने छत्तीसगढ़ की पहचान ही बदल कर रख दिया है। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि आम आदमी अब घर से निकलने में डरता है। भ्रष्टाचार और ईडी के छापे अब छत्तीसगढ़ को पहचान बन गई है जोकि प्रदेश के लिए बेहद शर्मनाक बात है।


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बेलतरा विधानसभा के पौंसरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही पेटाल चौहान के निवास स्थान पहुंचकर उनसे संवाद किया। जहां उन्होंने पक्के आवास के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट किया साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया, वहीं सांसद गुहाराम अजगले हितग्राही मुन्ना सूर्यवंशी एवं पूर्व सांसद लखनलाल साहू रमा बाई हितग्राही के निवास में पहुॅचकर संवाद किया।
इस अवसर पर जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More From Author

जिला पंचायत की सामान्य सभा में कुर्सी को लेकर हंगामा करने वाले बेलतरा विधायक प्रतिनिधि का झूठ आया सामने, जांच के बाद गिर सकती है गाज

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ज्वेलर्स शॉप से लाखों के सोने के जेवरात की ठगी करने वाले आरोपी को ACCU की मदद से पकड़ा गया, ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर पेट शॉप से मुफ्त में ले लिया था पामेरियन डॉग भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।