


परोपकार और मानव सेवा में जुटी संस्था पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा एक और लोक हितकारी कार्य के तहत मोहंती हायर सेकेंडरी स्कूल तिलक नगर की छात्राओं के लिए 10 सेट कुर्सी- टेबल प्रदान की गई। इसकी लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। साथ ही समिति की ओर से प्रयोगशाला हेतु भौतिक तुला केसरवानी परिवार द्वारा उनकी स्वर्गीय माता सेवती केसरवानी की स्मृति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप, प्रिंसिपल अंजना लाल, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद थे। इस सेवा कार्य में पंजाबी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा, संरक्षक सुरेंद्र सिंह गुंबर, प्रितपाल सिंह गंभीर, इंद्रजीत सिंह सलूजा, मिंटू अरोड़ा पवन अजमानी, जसपाल सेठी प्रिंस भाटिया, अनिल सलूजा नितिन आदि की भूमिका रही।

