

पखांजूर से बिप्लब् कुण्डू–26.3.22
पखांजूर–
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी.व्ही. 6 कमलपुर के बच्चे द्वारा रूबिक्स क्यूब को सॉल्व किया जा रहा है।इसमें शिक्षक गणेश दास एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा बच्चों को लगातार प्रयास किया जा रहा था जो अभी बच्चे एक महीने में सीख चुके है।अभी बच्चे आसानी से क्यूब को हल कर लेते है।शिक्षक गणेश दास एवं बच्चों द्वारा किया गया इस कार्य की सराहना गांव के लोगों द्वारा एवं बच्चो के परिजन के द्वारा किया जा रहा है गणेश दास द्वारा बच्चों को हर समय इस प्रकार के कई नये नये शैक्षणिक कार्य कराया जाता है एवं प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि बच्चे कम समय में रूबिक्स का हल कर सके इस बच्चे कम समय में रुबीस को कंप्लीट कर लेते हैं जिसमें बच्चों में कई प्रकार की बौद्धिक विकास भी हो रहा है।प्रधान अध्यापक बलिराम सलाम ,शिक्षक पूर्णिमा परिहार,रंजीत मल्लिक, मिनती दास,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीदाम मंडल,संजीव सिंह, उमानन्द व्यापारी, प्रणव ढाली, आदि ने कार्य की सराहना किया।
