छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा है ब्राउन शुगर का जाल, नागपुर के गिरोह से 5 लाख का ब्राउन शुगर बरामद , अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर कर रहे थे नशे का कारोबार

मो नासीर

दुर्ग भिलाई शहरी क्षेत्र में जहरीले मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के अर्न्तराज्यीय गिरोह के द्वारा घातक नशीली पदार्थ अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से धर - पकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री बी ० एन ० मीणा ( भा.पु. से ) के सख्त आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) दुर्ग श्री संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र कुमार यादव ( भा.पुसे ) नारकोटिक सेल प्रभारी डीएसपी श्री नसर उल्लाह सिद्धिकी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना दुर्ग निरीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुकेश सोरी एवं टीम द्वारा नागपुर महाराष्ट्र से जहरीले घातक मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को 5,00,000 रुपये किमती ब्राउन शुगर सहित पकड़ने में सफलता मिली है ।

दिनांक 20.02.2022 को पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि नागपुर मोमिनपुरा बकरा मंडी , फुटबॉल ग्राउंड का मोहम्मद वाहिद बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लाकर उरला निवासी शातिर शराब तस्कर पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस उर्फ गौतम महार के साथ मिलकर अवैध व्यापार कर शहर के नौजवानों के जिंदगी से खिलवाड़ कर नशे का आदी बनाकर अवैध लाभ कमा रहे है । सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आवश्यक दिशा - निर्देश प्राप्त कर आरोपियों को निकल " भागने की संभावना को ध्यान में रखकर प्रभावी घेराबंदी कर शिवपारा तालाब किनारे बिजली पोल रोशनी के नीचे नशे का जहरीला करोबार करने बैठे अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीनों आरोपियों को पकड़ा गया । एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अर्न्तगत घटनास्थल पर विधिवत् पूछताछ तलाशी , जप्ती की कार्यवाही की गई । मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की पहचान एफएसएल यूनिट वैज्ञानिक अधिकारी डॉ ० मोहन पटेल द्वारा घटनास्थल पर प्रारंभिक परीक्षण कर किया गया । आरोपियों के कब्जे से कुल 265 पुड़िया में 265 ग्राम ब्राउन शुगर बिकी रकम नगदी 4,000 रूपये जुमला किमती 5,00,000 रूपये जप्त कर घटनास्थल पर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध स्वापक औषधीऔर मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 21 ( b ) 27 ( a ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भूषण एक्का , उप निरीक्षक मुकेश सोरी , सउनि किरेन्द्र सिंह , प्र ० आर ० योगेश चंद्राकर , संतोष मिश्रा , आर ० जावेद खान , प्रदीप सिंह , केशव साहू , तिलेश्वर राठौर , धीरेन्द्र यादव , चित्रसेन साहू , फारूख खान , रामसिंग की भूमिका सराहनीय रही ।

आरोपी- 1. मोहम्मद वाहिद उर्फ शहबाज पिता मोहम्मद रसीद उम्र 23 साल निवासी बकरामंडी फुटबॉल ग्राउंड , मोमिनपुरा नागपुर महाराष्ट्र ।

  1. पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार पिता स्व ० भपेन्द्र सिंह उम्र 33 साल निवासी श्याम वेल्डिंग दुकान के सामने लोधी पारा उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ।
  2. प्रिंस उर्फ गौतम महार पिता खेम लाल महार उम्र 23 साल निवासी शिवपारा तुलसी चौक के नीचे थाना दुर्ग जिला दुर्ग।

More From Author

पायल लाठ बनी सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष

उदय कमल साहित्य संगम द्वारा आयोजित की गई रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता, इस वर्चुअल प्रतियोगिता में बिलासपुर के समीर शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।