*पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–30.3.22*
पखांजूर।
प्रार्थी ने 29 मार्च को कोरर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह भानुप्रतापपुर विकासखंड के एक गांव रहता है उसकी पुत्री के फोटो को ग्राम पुरी निवासी सुभम जैन के द्धारा जान पहचान वालो के पास भेजकर शादी को धमकी देकर तोडवा दिया। उसकी पुत्री मानसिक रूप से प्रताडित होकर जहर सेवन कर ली है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री ने घर में रखे किटनाशक दवाई का सेवन कर ली है। पुछने पर बताई कि उसके दोस्त ग्राम पुरी के सुभंम जैन पिता मुनेश ने अपने मोबाईल फोन में फोटो खिचकर रखा था। और किसी दुसरे लडके से शादी करने नही दूंगा यदि शादी करोगी तो तुम्हारे फोटो को वयरल कर बदनाम कर दूंगा कहता था। उसकी पुत्री की विवाह हेतु सगाई एवं विवाह तिथि निर्धारित करने पर लडका पक्ष वालो को फोन कर धमकी देकर युवती के साथ प्रेम संबंध होना बताकर शादी को तोडवा दिया है।
प्रार्थी ने बताया शादी के लिए आये रिश्तेदारो को दिपावली के बाद नवम्बर 2021से अब तक फोटो दिखाकरBlack Mail किया और रिश्ता अतत: टूट गया। इसके बाद घर में सामाजिक बैठक हुई, जिससे बदनामी हुई, इस घटना से उसकी पुत्री मानसिक रूप से अत्यन्त पीडा हुई। जिसके कारण जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती है।