

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कांग्रेस भवन में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता किया ।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की 138 वी स्थापना दिवस के अवसर पर नागपुर में 28 दिसम्बर को ” है तैयार हम “, रैली का आयोजन किया जा रहा है ,जो 2024 के लोक सभा चुनाव का आगाज है,रैली में देश भर से कांग्रेस के नेता, सांसद,विधायक, संगठन के पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठन के पदधिकारी ,कांग्रेस कार्यकर्ता लाखो की संख्या में शामिल होंगे ,
रैली में पूरे छत्तीसगढ़ से भी हजारों की संख्या में शिरकत करेंगे,
कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना वर्ष 1885 से ही जनता की आवाज बनकर जनता के लिए संघर्ष करती आ रही है ।

प्रेस वार्ता में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन , युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू यादव आदि उपस्थित थे।
